Anuj Chaudhary Salary: CO से ASP बनने पर अनुज चौधरी की सैलरी में कितना बड़ा इजाफा हुआ?

Published : Aug 11, 2025, 11:42 AM ISTUpdated : Aug 11, 2025, 11:43 AM IST
anuj chaudhary promotion to asp up police

सार

What is the Salary of ASP: संभल के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के ASP बनने के बाद उनकी सैलरी और भत्तों की जानकारी। 7वें वेतन आयोग के तहत बेसिक सैलरी 56,100 रुपये, महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता समेत अन्य भत्ते भी मिलते हैं।

Anuj Chaudhary ASP Salary: संभल के चर्चित पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी का प्रमोशन हो गया है। अब वे सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) के पद पर कार्यरत हैं। इस पद पर उनकी जिम्मेदारियां तो बढ़ गई हैं, लेकिन सबसे ज्यादा सवाल है, अब उनकी सैलरी कितनी होगी? आइए, विस्तार से जानते हैं ASP के वेतन और भत्तों के बारे में।

ASP पद पर मिलने वाली सैलरी कितनी होती है?

सहायक पुलिस अधीक्षक यानी ASP का पद आईपीएस अधिकारियों का प्रारंभिक स्तर होता है। 7वें वेतन आयोग के अनुसार, इस पद पर बेसिक सैलरी लगभग 56,100 रुपये प्रति माह है। इस सैलरी के साथ ही अधिकारी को कई अन्य भत्ते भी मिलते हैं, जो उनकी कुल आय को और बढ़ा देते हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू: क्या बनेंगे नए रिकॉर्ड, और क्या है विपक्ष की तैयारी?

ASP को वेतन के अलावा क्या-क्या भत्ते मिलते हैं?

ASP को केवल बेसिक सैलरी ही नहीं, बल्कि महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA), चिकित्सा भत्ता, और बच्चों की शिक्षा भत्ते भी मिलते हैं। इन भत्तों की वजह से कुल वेतन में काफी इजाफा होता है। इसके अलावा, राज्य सरकार के अन्य नियमों और सुविधाओं के अनुसार अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं, जो एक अधिकारी के जीवन स्तर को बेहतर बनाते हैं।

CO से ASP बनने पर सैलरी में कितना अंतर आता है?

पूर्व में अनुज चौधरी चंदौसी के CO थे, जहां वेतन अपेक्षाकृत कम था। ASP के रूप में प्रमोशन मिलने के बाद उनकी सैलरी और जिम्मेदारियां दोनों बढ़ गई हैं। CO के मुकाबले ASP को प्रशासनिक और कानून व्यवस्था की बड़ी जिम्मेदारी दी जाती है, जो उनकी सैलरी में भी परिलक्षित होती है।

ASP पद पर सैलरी के साथ बढ़ती है जिम्मेदारी

56,100 रुपये मासिक बेसिक सैलरी के साथ अनुज चौधरी को जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने और अपराध नियंत्रण के लिए सक्रिय भूमिका निभानी होगी। यह पद DSP से ऊपर और SP से नीचे होता है, जो प्रशासनिक तौर पर एक महत्वपूर्ण कड़ी है। अनुज चौधरी के ASP पद पर आने से न केवल उनकी जिम्मेदारियां बढ़ी हैं, बल्कि उनका वेतनमान भी बेहतर हुआ है। अब देखना होगा कि वे नई भूमिका में किस तरह से जिले की सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करते हैं।

यह भी पढ़ें: कढ़ाई पनीर में निकला चिकन का टुकड़ा, प्रशासन ने रेस्टोरेंट किया बंद? वीडियो वायरल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं ये फेमस कथावाचक, जो इस बीजेपी के बड़े नेता की बनने जा रहीं बहू
कहां हो पूजा? सिरफिरे आशिक की चिट्ठियां पूरे बिजनौर शहर में बिखरीं, लेटर वायरल