माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के बाद टीम ने गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचकर क्राइम सीन को रिक्रिएट किया। इस दौरान तमाम बारीकियों को परखा गया।
प्रयागराज: काल्विन हॉस्पिटल के गेट पर माफिया अतीक और अशरफ की हत्या की घटना को लेकर जांच जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को पहुंची टीम ने क्राइम सीन को रिक्रिएट किया। इस दौरान अतीक और हमलावरों के बीच की दूरी की फीते से नापा गया और एक-एक सेकेंड के टाइम को नोट किया गया। इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों से भी पड़ताल की गई। क्राइम सीन रिक्रिएशन के दौरान भारी संख्या में पुलिस की टीम वहां पर मौजूद रही।