"यहां से चले जाइए", मीडिया पर भड़क गए निकिता सिंघानिया के घरवाले!

Published : Dec 11, 2024, 03:34 PM IST
atul subhash suicide case video viral jaunpur nikita  singhaniya family refuses media statement

सार

AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद उनकी पत्नी का परिवार मीडिया से बात करने से बच रहा है। अतुल ने वीडियो में पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था।

जौनपुर | एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला हर तरफ सुर्खियां बटोर रहा है। मरने से पहले बनाए गए एक घंटे के वीडियो में अतुल ने पत्नी निकिता, उसके परिवार और अन्य लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद, जब स्थानीय मीडिया ने जौनपुर में निकिता के घर संपर्क किया, तो परिवार ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।

मीडिया को रोका, कैमरे से परहेज

रिपोर्ट्स के अनुसार, निकिता के परिवारवालों ने न केवल कैमरे पर बोलने से मना किया, बल्कि मीडिया को फोटो और वीडियो बनाने से भी रोक दिया। जब मीडिया उनके घर पहुंची, तो परिवार के सदस्यों ने कहा, “यहां से चले जाइए, हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।”

क्या है मामला?

अतुल सुभाष ने पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की। उन्होंने अपने वीडियो में बताया कि उनकी पत्नी निकिता ने उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और हत्या के प्रयास जैसे 9 मामले दर्ज कराए थे। अतुल ने इन मुकदमों की सुनवाई के दौरान जौनपुर फैमिली कोर्ट में रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया।

अतुल का दर्द: "न्याय नहीं मिला"

अतुल ने अपनी जान देने से पहले कहा कि वह बेंगलुरु से जौनपुर 120 बार पेशी के लिए आए थे, लेकिन उन्हें हर बार निराशा ही मिली। उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया और झूठे आरोपों के कारण मानसिक तनाव का सामना करने की बात कही। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि झूठे मुकदमों में फंसाए जाने और पुरुषों के अधिकारों की अनदेखी पर कार्रवाई कब होगी।

यह भी पढ़े : 

पत्नी को शव के पास आने न देना, ...तो नाले में डालना अस्थियां: अतुल के आखिरी शब्द

मेरी अस्थियां गटर में बहा देना’: इंजीनियर का सुसाइड नोट पढ़ हर कोई सन्न!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल
AYUSH Policy 2026: UP बनेगा भारत का सबसे बड़ा आयुष हब, जानिए क्या बदलेगा