लखनऊ : पुष्पा 2 के शो में चले लात-घूंसे, सिनेमाघर बना अखाड़ा! वायरल वीडियो

Published : Dec 11, 2024, 01:39 PM ISTUpdated : Dec 11, 2024, 01:40 PM IST
pushpa 2 night show in win palace multiplex turned violent

सार

लखनऊ के विन पैलेस मल्टीप्लेक्स में 'पुष्पा 2' के नाइट शो के दौरान सीट को लेकर दर्शकों में जमकर मारपीट हुई। महिलाओं और बच्चों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है।

लखनऊ | जब फिल्म 'पुष्पा-2' के नाइट शो की धूम थी, तो क्या मालूम था कि पर्दे पर एक्शन नहीं, बल्कि सिनेमा हॉल में बैठे दर्शक एक दूसरे से भिड़ जाएंगे। विकासनगर के विन पैलेस मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने आए दर्शकों के बीच सीटों को लेकर हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। और फिर महिलाओं और बच्चों के बीच मची भगदड़ और बाउंसरों से भिड़ते हमलावरों के बीच सिनेमा हॉल एक असल "एक्शन" का गवाह बन गया।

क्या था पूरा मामला ?

यूपी की राजधानी लखनऊ के विकासनगर इलाके स्थित विन पैलेस मल्टीप्लेक्स में फिल्म 'पुष्पा-2' के नाइट शो में दर्शकों के बीच सीटों को लेकर विवाद ने तूल पकड़ा और देखते ही देखते यह गाली-गलौज और मारपीट में बदल गया। घटना के दौरान सिनेमा हॉल में मौजूद महिलाओं और बच्चों के बीच भगदड़ मच गई, जिससे कई लोग घायल हो गए।

बाउंसरों से भी लड़ लिए हमलावर

बताया जा रहा है कि विवाद बढ़ने पर मल्टीप्लेक्स के बाउंसरों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावर बाउंसरों से भी भिड़ गए। स्थिति बिगड़ते देख सिनेमा हॉल के असिस्टेंट मैनेजर ने विकासनगर थाने को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट करने वालों को गिरफ्तार कर लिया।

विकासनगर थाने के प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में विशाल बाबू, दीपक चौहान, शिवम चौहान, तापश पाल, अरसलान और नूरुद्दीन शामिल हैं। इन पर शांति भंग और मारपीट के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : 

नोएडा में लिव-इन पार्टनर के जुल्म का शिकार, छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम

बीजेपी विधायक का 'रोडवेज रेस्क्यू! देखें वायरल वीडियो

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल
AYUSH Policy 2026: UP बनेगा भारत का सबसे बड़ा आयुष हब, जानिए क्या बदलेगा