सार

नोएडा में एक छात्रा ने लिव-इन पार्टनर द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गौतमबुद्ध नगर से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जिसमें एक छात्रा ने अपने ‘लिव-इन पार्टनर’ से मानसिक प्रताड़ना के चलते आत्महत्या कर ली। यह घटना नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र की है, जहां एक 18 वर्षीय छात्रा ने 2 दिसंबर को पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दी। अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जो घटना के बाद से फरार था।

जानिए क्या था पूरा मामला?

दो दिसंबर को सूरजपुर स्थित अपने घर में अंजलि सिंह ने आत्महत्या कर ली। अंजलि नोएडा में बीबीए की पढ़ाई कर रही थी और बलिया की रहने वाली थी। उसने ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ में सूरजपुर में रह रहे सतीश उर्फ संतोष के साथ अपने जीवन के महत्वपूर्ण साल बिताए थे। हालांकि, यह रिश्ता मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो गया और तनावपूर्ण बन गया, जिसके चलते अंजलि ने आत्मघाती कदम उठाया।

पीड़िता के मामा दुर्गा दत्त सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। सिंह का कहना था कि अंजलि ने कुछ दिन पहले अपनी मां और बहन से फोन पर बात करते हुए बताया था कि सतीश अब उससे शादी नहीं करना चाहता। इस मानसिक प्रताड़ना से टूटकर अंजलि ने खुदकुशी कर ली।

आरोपी युवक की गिरफ्तारी

घटना के बाद से आरोपी युवक फरार था, लेकिन पुलिस ने बुधवार को उसे कलेक्ट्रेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। सूरजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह के अनुसार, आरोपी सतीश एक कंपनी में काम करता था और अंजलि के साथ उसके संबंध काफी समय से थे।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी को न्याय के शिकंजे में जकड़ लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े :

बीजेपी विधायक का 'रोडवेज रेस्क्यू! देखें वायरल वीडियो

बीच शादी में पहुंची प्रेमिका, खोली दूल्हे की पोल, निकाह में हाई वोल्टेज ड्रामा!