
शाहजहांपुर: जनपद में एक 60 वर्षीय महिला का दिल 42 साल के भांजे पर आ गया है। महिला भांजे से निकाह की जिद पर अड़ी हुई है। हालांकि भांजा इसका विरोध कर रहा है। भांजे का कहना है कि दरअसल मामी उसकी संपत्ति हड़पने के लिए उससे निकाह करना चाहती हैं। इस मामले में मामी और उसके बेटे-बहुओं के द्वारा युवक के घर में घुसकर मारपीट भी की गई है। युवक का निकाह कहीं और न हो जाए इसके लिए भी पूरा प्लान तैयार किया गया है।
निकाह से पहले घर में घुसकर तोड़फोड़
युवक ने आरोप लगाया कि मामी ने उसके ससुराल में फर्जी निकाहनामा भी भेज दिया है। इसके चलते उसका निकाह होने से पहले ही टूट गया। इस फर्जीवाड़े में महिला के बच्चे भी उसी के साथ में हैं। महिला के द्वारा परिजनों के साथ में मिलकर युवक के घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की गई है। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की पड़ताल भी जारी है। तहरीर में युवक ने बताया कि मामा का इंतकाल 2 मार्च 2022 को संदिग्ध हालात में हो गया था। इसके बाद मामी की नियत युवक की संपत्ति को देखकर खराब हो गई। इसी के चलते वह प्यार और निकाह का झूठा नाटक रच रही हैं।
ससुरालवालों को भेजा फर्जी निकाहनामा
युवक के अनुसार मामी उस पर निकाह का दबाव बना रही है। युवक ने रिश्ते की दुहाई देकर इंकार किया तो महिला ने युवक के घर पर हमला कर दिया। महिला ने बेटे और बूह के साथ मिलकर युवक के घर में तोड़फोड़ की। युवक ने बताया कि 28 दिसबंर को उसकी शादी होने थी। लेकिन पांच दिन पहले ही मामी ने ससुरालवालों को फर्जी निकाहनामा भेज दिया। इसके चलते उसकी शादी टूट गई। इसके बाद दूसरी जगह निकाह न करने की धमकी भी युवक को लगातार दी जा रही है।
स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर तन से जुदा करने वाले को हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास देंगे 21 लाख का इनाम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।