
Uttar Pradesh News : औरैया (यूपी). अक्सर चाट के ठेले पर जाकर लोग कहते हैं कि भैया बड़ा वाला गोलगप्पा देना, यह बहुत छोटा है, इसमें पानी भी कम आएगा। लेकिन जो लोग इस तरह की डिमांड करते हैं, उनको अब अलर्ट होना पड़ेगा। क्योंकि उत्तर प्रदेश के औरैया में एक महिला ने बड़े गोलगप्पे के लिए मुंह खोला और अंदर से उसका जबड़ा लॉक हो गया। यानि मुंह खुला खुला ही रह गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और सोशल मीडिया पर भी यह मामला वायरल हो गया।
दरअसल, यह चौंकाने वाला मामला औरैया जिले के गौरी किशनपुर गांव का है। जहां इंकिला देवी नाम की महिला अपनी भतीजी को देखने अस्पताल आईं थीं। इस दौरान पानीपुरी का ठेला देखकर वह अस्पताल के बाहर गोलगप्पा खाने के लिए पहुंच गईं। इंकिला ने जैसे ही खाने के लिए मुंह खोला तो उनका जबड़ा उतर गया। जिससे मुंह खुला का खुला ही रह गया। एक हिसाब से वह लॉक हो गया। वह घबरा गईं और होने लगीं, वहीं ठेले वाला भी डर गया। मौके पर मौजूद अन्य महिलाएं इंकिला देवी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचीं जहांजबड़े को ठीक करने का प्रयास किया पर वह सही नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें चिचौली मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
इंकिला देवी के जबड़ा लॉक होने की खबर लगते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। दर्द के के कारण महिला जोर-जोर से रोए जा रही थीं। वहीं परिजनों का भी बुरा हाल था। हालांकि चिचौली मेडिकल कॉलेज में करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मुंह को बंद कराया। चिकित्सकों के अनुसार अब उनका जबड़ा ठीक हो गया है। कोई समझ नहीं पा रहा है कि आखिर अचानक इस तरह की घटना कैसे हो गई।
बता दें कि गोलगप्पे की इस हैरान करने वाली घटना को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में भी चर्चा और लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं। इतना ही नहीं कई लोगों ने तो इंकला देवी की हालत देख गोलगप्पे खाने से डर रहे हैं। वहीं ठेले वाले का कहना है कि वह सालों से गोलगप्पे खिला रहे हैं, लेकिन ऐसा पहली बार किसी के साथ हुआ है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।