अयोध्या: राम मंदिर खुलने से पहले CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, भक्तों के लिए किए जा रहे खास इंतजाम

यूपी के जिले अयोध्या में राम मंदिर बनने से पहले अब सड़कों को भी पूरी तरह तैयार किया जाएगा। ताकि भक्तों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इस वजह से सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए है।

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की रामनगरी कही जाने वाली अयोध्या को नव्य और भव्य बनाने की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। श्रीराम के मंदिर का स्वरूप अलौकिक, अद्भुत होने के साथ-साथ पर्यटकों के लिए खास इंतजाम किए जा रहे है। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट के अलावा अब शहरों की सड़कों का भी मेकओवर करने की तैयारी चल रही है। दरअसल राज्य मंत्रीमंडल ने अगले साल राम मंदिर के उद्घाटन से पहले शहर में सड़क नेटवर्क को बढ़ाने के लिए करोड़ों रुपए की मंजूरी दे दी है।

सीएम ने अधिकारियों को काम में तेजी लाने का दिया आदेश

Latest Videos

रामनगरी की सड़कों के नेटवर्क को बढ़ाने के लिए 465 करोड़ रुपए के बजट की मंजूरी मिली है। साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय प्रशासन को सड़कों के विस्तार और चौड़ीकरण पर काम शुरू करने के लिए आगे बढ़ने का निर्देश दिया। इसके अलावा राज्य सरकार ने अधिकारियों को मंदिर से पहले सड़क संपर्क में सुधार के लिए आवश्यक नागरिक और बुनियादी ढांचे के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश भी दिया है।

पुल से जोड़ने वाली सड़क को किया जाएगा चौड़ा

शहर के नयाघाट मोहल्ले को पुराने सरयू पुल से जोड़ने वाली सड़क को चौड़ा करने के लिए करीब 65 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पुल का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है। नयाघाट तक के मार्ग में भारी यातायात भार होने की उम्मीद है और खिंचाव को पहले से और चौड़ा करने की आवश्यकता है। साथ ही धर्म पथ के रूप में नामित होने के लिए धन का उपयोग सड़क के दो किमी के दायरे में निजी भूमि का अधिग्रहण करने के लिए किया जाएगा।

पीडब्ल्यूडी विभाग इन सभी कामों को लेगा अपने हाथ

वहीं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग और चौहदकोसी परिक्रमा मार्ग को दो से चार लेन तक चौड़ा किया जाएगा। हालांकि पंचकोसी कक्षा मार्ग पर केवल नौ किमी और चौदह कोसी कक्षा मार्ग पर 24 किमी मार्ग को चौड़ा किया जाना है। अधिकारियों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी तीनों काम अपने हाथ में लेगा। मंदिर बनने के बाद रोजाना लाखों की संख्या में भक्त पहुंचेंगे। इस वजह से हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन के साथ-साथ सड़कों को बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है।

उमेश पाल हत्याकांड: मर्डर से पहले किए गए थे कई प्रयास, पुलिस और STF ने ढूंढ निकाले अहम सुराग

नोएडा प्राधिकरण ने आवारा कुत्तों को दिया आश्रय, पहला डॉग शेल्टर खोलने के साथ किए खास इंतजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद