
इस बार का दीपोत्सव सिर्फ भव्यता ही नहीं, बल्कि सुरक्षा और संवेदना का भी प्रतीक बनेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष निर्देश पर अयोध्या दीपोत्सव 2025 को अविस्मरणीय और पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 15 अस्थायी चिकित्सालयों की स्थापना का फैसला लिया है। इन अस्पतालों में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के स्वास्थ्य का हर पल ख्याल रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि दीपोत्सव में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर रहे। इसी क्रम में पूरे मेला क्षेत्र में 10 स्थानों पर 24 घंटे एंबुलेंस की तैनाती की जा रही है। अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार बानियान ने बताया कि “हर अस्थायी चिकित्सालय में आवश्यक दवाएं, पैरामेडिकल स्टाफ और विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात रहेंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।”
यह भी पढ़ें: अंबेडकरनगर में श्रीराम पर आपत्तिजनक वीडियो से बवाल, आरोपी विजय कुमार फरार
कंट्रोल रूम, श्रीराम जन्मभूमि परिसर, श्री हनुमानगढ़ी, श्री कनक भवन मंदिर परिसर, पक्का घाट, बंधा तिराहा (वीणा चौराहा), हनुमानगुफा (श्रीराम कथा संग्रहालय), साकेत पेट्रोल पंप, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और श्री नागेश्वरनाथ मंदिर पर एंबुलेंस लगातार ड्यूटी पर रहेंगी।
कंट्रोल रूम (साकेत डिग्री कॉलेज के सामने), श्रीराम जन्मभूमि निकास द्वार (मुख्य व पीएफसी), श्री हनुमानगढ़ी, बंधा तिराहा (विकास प्राधिकरण कार्यालय), पक्का घाट (8 बेड), श्री नागेश्वरनाथ मंदिर, साकेत पेट्रोल पंप, हनुमानगुफा (श्रीराम कथा संग्रहालय), अंतर्राष्ट्रीय बस स्टॉप अयोध्या धाम, कारसेवकपुरम, दशरथ महल, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, कनक भवन मंदिर परिसर और झनकी घाट पर अस्थायी चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे हैं।
दीपोत्सव के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए अमेठी, अंबेडकरनगर, बाराबंकी और सुल्तानपुर से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें भी अयोध्या पहुंचेंगी। ये टीमें पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा में तैनात रहेंगी और आपात चिकित्सा सहायता प्रदान करेंगी।
राज्य सरकार का उद्देश्य दीपोत्सव 2025 को “सुरक्षित, व्यवस्थित और दिव्य आयोजन” के रूप में स्थापित करना है। जहां एक ओर अयोध्या दीपों से जगमगाएगी, वहीं दूसरी ओर हर कोने में स्वास्थ्य सेवाओं की रोशनी भी जलती रहेगी - ताकि उत्सव का उल्लास किसी दुर्घटना से धूमिल न हो सके।
यह भी पढ़ें: अयोध्या में पहली बार दिखेगा ऐसा नजारा, 5 देशों के 90 एक्टर आ रहे रामनगरी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।