
प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचने की तैयारी में है। दीपोत्सव 2025 इस बार न केवल भव्यता और श्रद्धा का संगम होगा, बल्कि समर्पण और अनुशासन की मिसाल भी पेश करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार इस आयोजन को अब तक का सबसे दिव्य और ऐतिहासिक दीपोत्सव बनाने में जुटी है। राम की पैड़ी से लेकर सरयू घाट तक दीपों की रचना और “जय श्रीराम” के उद्घोषों से वातावरण राममय हो उठा है।
डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या इस बार के दीपोत्सव का प्रमुख सहभागी बना हुआ है। कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों और स्वयंसेवकों की बड़ी टीम लगातार राम की पैड़ी पर दीप सजाने के कार्य में लगी हुई है। शुक्रवार को भी हजारों वॉलिंटियर्स ने सेवा और समर्पण की नई मिसाल पेश की।
सुबह 10 बजे से विश्वविद्यालय परिसर से स्वयंसेवकों को रिजर्व बसों के माध्यम से राम की पैड़ी रवाना किया गया। यातायात संयोजक प्रो. अनूप कुमार ने बताया कि प्रातः काल से ही छात्र और शिक्षकों का उत्साह देखते ही बनता था। समूहों में विभाजित सभी टीमों ने घाटों पर सुव्यवस्थित ढंग से दीप सजाने का कार्य प्रारंभ किया, जिससे पूरी पैड़ी शीघ्र ही दीपों से जगमगा उठी।
यह भी पढ़ें: अयोध्या दीपोत्सव 2025: AI कैमरों से सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण का आधुनिक उदाहरण
कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह ने दीपोत्सव स्थल का दौरा कर सभी टीमों का निरीक्षण किया और स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा “दीपोत्सव केवल रोशनी का पर्व नहीं, बल्कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों का जनोत्सव है। हर दीप, हर हाथ में समर्पण की भावना झलक रही है।”
विश्वविद्यालय की टीम ने जानकारी दी कि दीपोत्सव स्थल पर 60 फीसदी से अधिक दीप बिछाए जा चुके हैं। कई घाटों ने अपने निर्धारित लक्ष्य समय से पहले ही पूरा कर लिया है। सभी 56 घाटों पर घाट प्रभारी और समन्वयकों की देखरेख में कार्य तेजी से जारी है, ताकि अंतिम क्षण तक कोई भी दीप अनजलित न रहे।
पूरे आयोजन में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक, अधिकारी और हजारों छात्र-छात्राएँ समर्पण की भावना से जुड़े हुए हैं। प्रत्येक स्वयंसेवक इस कार्य को रामकाज मानकर अपने पूरे मनोयोग से योगदान दे रहा है।
दीपोत्सव 2025 न केवल अयोध्या की आस्था का प्रतीक बनेगा, बल्कि यह दिखाएगा कि अनुशासन, सेवा और पर्यावरण-सम्मत आयोजन एक साथ संभव हैं। योगी सरकार की मंशा के अनुरूप इस बार की अयोध्या केवल रोशनी से नहीं, बल्कि श्रद्धा, संगठन और स्वच्छता से भी जगमगाएगी।
यह भी पढ़ें: इस बार धुआं नहीं, हरियाली से नहाएगी अयोध्या, जानिए योगी सरकार की अनोखी योजना
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।