जानें कितना खास है अयोध्या का नया रेलवे स्टेशन, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या धाम जंक्शन (Ayodhya Dham Junction) का उद्घाटन किया। इसे 240 करोड़ की लगात से तैयार किया गया है।

 

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन (Ayodhya Dham Junction) का उद्घाटन किया। इसे 240 करोड़ रुपए खर्च कर नया बनाया गया है। यहां एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी। अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन तीन मंजिला है।

अयोध्या धाम जंक्शन अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा है। यहां फूड प्लाजा, वेटिंग हॉल, शौचालय, पेयजल स्टेशन, एस्केलेटर, लिफ्ट, स्टाफ रूम, प्रतीक्षालय, फुटब्रिज और दुकानें बनाई गईं हैं। रेलवे स्टेशन को पर्यावरण अनुकूल बनाया गया है। इसे इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) द्वारा ग्रीन स्टेशन बिल्डिंग का सर्टिफिकेट दिया गया है।

Latest Videos

 

 

राम मंदिर की तरह दिखता है अयोध्या धाम जंक्शन

अयोध्या धाम जंक्शन को राम मंदिर के आकार में बनाया गया है। यहां छोटे बच्चों की देखभाल के लिए रूम है। यात्रियों के प्राथमिक इलाज और बीमार लोगों के लिए रूम की सुविधा है। स्टेशन पर यात्री सुविधा डेस्क और पर्यटक सूचना केंद्र भी है। स्टेशन की सबसे ऊंची मंजिल पर धनुष और 'मुकुट' बनाया गया है।

स्टेशन पर मिलेंगी हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं

स्टेशन को किसी एयरपोर्ट की तरह तैयार किया गया है। यहां अलग-अलग आगमन और प्रस्थान क्षेत्र और टैक्सी बे जैसी सुविधाएं हैं। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन में खराब मौसम में यात्रियों के आश्रय के लिए एक विशाल बरामदा (140 मीटर x 12 मीटर) है।

यह भी पढ़ें- अयोध्या की सड़कों पर पीएम मोदी की झलक पाने को उमड़ा जनसैलाब, लोगों ने की फूलों की बारिश

22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होगा। इसके अगले दिन से आम लोग मंदिर में भगवान राम का दर्शन कर पाएंगे। राम मंदिर के दर्शन के लिए पूरे देश से लाखों लोगों के अयोध्या आने की उम्मीद है। इसे देखते हुए रेलवे स्टेशन को भीड़ को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है। ऐसे प्रबंध किए गए हैं कि श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो।

यह भी पढ़ें- 'जय श्री राम' लिखा गमछा गले में डाल सीएम योगी ने किया पीएम का स्वागत, देखें खास तस्वीरें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?