- Home
- States
- Uttar Pradesh
- 'जय श्री राम' लिखा गमछा गले में डाल सीएम योगी ने किया पीएम का स्वागत, देखें खास तस्वीरें
'जय श्री राम' लिखा गमछा गले में डाल सीएम योगी ने किया पीएम का स्वागत, देखें खास तस्वीरें
| Published : Dec 30 2023, 11:22 AM IST / Updated: Dec 30 2023, 11:24 AM IST
'जय श्री राम' लिखा गमछा गले में डाल सीएम योगी ने किया पीएम का स्वागत, देखें खास तस्वीरें
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
योगी आदित्यनाथ ने जय श्री राम लिखा गमछा गले में डालकर पीएम का स्वागत किया।
26
इससे पहले राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पीएम को फूल देकर उनका स्वागत किया। फूल को गेरुआ रंग के कागज से कवर किया गया था।
36
उत्तर प्रदेश में ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही मौसम भी खराब है। इसे देखते हुए पीएम कंधे पर चादर रखकर आए थे।
46
प्रधानमंत्री अपने विशेष विमान से पहले करीब 10 बजे अयोध्या आने वाले थे, लेकिन उन्हें आने में थोड़ी देर हुई।
56
योगी आदित्यनाथ ने गले में गमछा डाला फिर हाथ जोड़कर पीएम को प्रणाम किया। इसपर नरेंद्र मोदी ने उनसे हाथ मिलाया।
66
पीएम मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले शनिवार को वह यूपी को बड़ी सौगात देने आए हैं।
Read more Articles on