
देश की राजधानी दिल्ली में हुए धमाके ने सिर्फ पुलिस ही नहीं बल्कि पूरे सुरक्षा तंत्र को झकझोर दिया है. इसी बीच सुरक्षा एजेंसियों को लगातार ऐसे इनपुट मिल रहे हैं, जिनसे साफ संकेत मिलता है कि आतंकी संगठन अब धार्मिक प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं. ऐसे माहौल में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर की सुरक्षा को पूरी तरह अपग्रेड कर दिया है. मंदिर के गेट से लेकर अंदरूनी रास्तों तक हर जगह चेकिंग और निगरानी बढ़ा दी गई है.
हनुमानगढ़ी में अब कोई भी बिना स्कैनिंग के भीतर नहीं जा सकता। चाहे श्रद्धालु हों, पुजारी, वीआईपी अथवा हथियारबंद सुरक्षाकर्मी, हर किसी को मेटल डिटेक्टर से होकर ही प्रवेश मिलेगा.
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, जोखिम इसलिए ज्यादा है क्योंकि भारी भीड़ में किसी संदिग्ध के वेष बदलकर प्रवेश करने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता.
यह भी पढ़ें: IITF 2025 में चमकेगी काशी की बनारसी साड़ी, कारीगरों को मिलेगा वैश्विक मंच
दिल्ली में हुए धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूर्ण अलर्ट पर हैं. विभिन्न स्रोतों से मिल रहे इनपुट की जांच की जा रही है. इन्हीं इनपुट्स में यह चेतावनी भी मिली है कि महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों पर हमला हो सकता है। इसी वजह से-
अयोध्या में रोजाना लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, ऐसे में सुरक्षा में किसी तरह की कमी की गुंजाइश नहीं छोड़ी जा रही.
हनुमानगढ़ी में रोजाना लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि भीड़भाड़ के बीच कोई आतंकी सामान्य श्रद्धालु बनकर मंदिर में घुसने की कोशिश कर सकता है. इसी संभावना को ध्यान में रखते हुए-
यह व्यवस्था लगातार और रियल-टाइम मॉनिटरिंग सुनिश्चित करेगी.
सुरक्षा सख्त करने से पहले पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने हनुमानगढ़ी के संत-महंतों से बैठक की. उन्हें इनपुट की गंभीरता के बारे में बताया गया. संतों ने भी सुरक्षा बढ़ाने के लिए सहमति दी.हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञान दास महाराज के उत्तराधिकारी संजय दास ने कहा-
पूरे देश में हाई अलर्ट की स्थिति है और खासकर मंदिरों-मठों को टार्गेट करने की संभावना जताई गई है. इसलिए सभी को सुरक्षा व्यवस्था में पूर्ण सहयोग करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: नोएडा के नाले में तैरता धड़, सिर कहीं और… पुलिस जब सच्चाई तक पहुंची तो दहल गई!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।