बेगम ने PM मोदी- CM योगी की तारीफ, बदले में शौहर ने दे दिया तीन तलाक

Published : Aug 24, 2024, 08:33 PM IST
 triple talaq

सार

उत्तर प्रदेश में एक महिला ने अपने पति और उसके परिवार पर अयोध्या की तारीफ करने पर उसे तीन तलाक देने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि जब उसने अपने पति से अयोध्या के विकास और सौंदर्यीकरण की तारीफ की, तो गुस्से में उसे तलाक दे दिया।

PM मोदी और योगी की तारीफ में तलाक। यूपी के बहराइच से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक वाइफ शादी के बाद अयोध्या घूमने निकली। उसे वहां का विकास, माहौल काफी पसंद आया। इसके लिए उसने पति के सामने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर दी। बस इतना सुनते ही हसबैंड आगबबूला हो गया और अपनी बेगम के ऊपर गर्म दाल फेंकी और बाद में उसे तलाक दे दिया।

मरियम नाम की औरत ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसे काफी बेरहमी से पीटा भी गया है। जिस दिन पति ने तीन तलाक दिया उस दिन अयोध्या में रहने वाले पति के परिवार ने कथित तौर पर उसका गला घोंटने की भी कोशिश की। इसमें  उसकी सास, छोटी ननद और देवर शामिल थे। पुलिस ने बताया की पीड़ित महिला ने परिवार के 8 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, जो इस प्रकार है-"पति अरशद, सास रईशा, ससुर इस्लाम, ननद कुसुम, देवर फरान और शफक, ननद सिमरन।"

महिला ने वीडियो क्लिप में दिया बयान

महिला ने एक वीडियो क्लिप में कहा-"मैं बहराइच के थाना जरवल रोड के मोहल्ला सराय की रहने वाली हूं। 13 दिसंबर 2023 को मेरी शादी अयोध्या के कोतवाली नगर के मोहल्ला दिल्ली दरवाजा निवासी इस्लाम के बेटे अरशद से हुई थी। मेरे पिता ने मेरी शादी कर दी। दोनों पक्षों की सहमति से और अपनी हैसियत से अधिक खर्च करके निकाह कराया।"

पति अरशद ने नाराज होकर मायके भेज दिया

जरवल रोड पुलिस स्टेशन प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बृजराज प्रसाद ने कहा-"जब महिला ने अयोध्या की तारीफ की तो मरियम के पति अरशद ने नाराज होकर उसे उसके मायके बहराईच भेज दिया। कुछ समय बीतने के बाद  रिश्तेदारों के हस्तक्षेप के कारण अपने पति के साथ रहने के लिए अयोध्या लौट आई। हालांकि, हमने मारपीट, दुर्व्यवहार, धमकी और दहेज निषेध अधिनियम और मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।''

ये भी पढ़ें: फरीदपुर में थाने की दीवार कूदकर भागा इंस्पेक्टर, बिस्तर पर मिला नोटों का ढेर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ