राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा: मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे रामलला, जानें आगे का पूरा शेड्यूल और कार्यक्रम

Published : Jan 17, 2024, 08:54 AM IST
ram mandir news

सार

अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है और इसी क्रम में 17 जनवरी को राम लला की मूर्ति मंदिर प्रवेश करेंगे। मुख्य कार्यक्रम 22 जनवरी को संपन्न किया जाना है। 

Ram Mandir Pran Pratishtha. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक क्षण अब ज्यादा दूर नहीं है और अब से 5वें दिन भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया जाएगा। मंगलवार यानि 16 जनवरी से ही इसकी शुरूआत हो चुकी है। इसी क्रम में 17 जनवरी यानि बुधवार को राम लला की मूर्ति का मंदिर में प्रवेश कार्यक्रम संपन्न होना है।

सरयू नदी से मंगल कलश में आएगा पवित्र जल

17 जनवरी को कार्यक्रम के अनुसार भगवान राम के भक्त मंगल कलश में सरयू नदी से पवित्र जल के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे। इससे पहले सरयू नदी के किनारे आरती की जाएगी। इस कार्यक्रम के बाद बाकी के अनुष्ठान किए जाएंगे और मुख्य कार्यक्रम 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से संपन्न कराया जाएगा।

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का पूरा शेड्यूल

  • 17 जनवरी को राम लला की मूर्ति अयोध्या पहुंचेगी। श्रद्धालु सरयू जल मंगल कलश में लेकर राम मंदिर पहुंचेंगे।
  • 18 जनवरी गणेश अंबिका पूजन से कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत होगी। इसके बाद वरूण पूजा, मातृका पूजा, ब्राह्मण वरण और वास्तु पूजा होगी।
  • 19 जनवरी नवग्रह और हवन के लिए पवित्र अग्नि प्रज्जवलित कर दी जाएगी।
  • 20 जनवरी कोो राम जन्मभूमि मंदिर को सरयू जल से धोया जाएगा। वास्तु शांति और अन्नदिवस पूजा की जाएगी।
  • 21 जनवरी को राम लला को स्नान कराया जाएगा और मूर्ति को वैदिक रीति से स्थापित किया जाएगा।
  • 22 जनवरी को 12.30 बजे से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू होगा। 150 देशों के लोग शामिल होंगे।

 

 

भगवान राम सबके भगवान हैं

केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भगवान राम सबके हैं। सभी जाति और धर्म के लोगों के हृदय में भगवान राम निवास करते हैं। सभी वर्ग के लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं। रामायण टीवी सीरियल के निर्माता रामानंद सागर के बेटे मोती सागर ने कहा कि यह बहुत बड़े सौभाग्य की बात है कि हमें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण मिला है।

यह भी पढ़ें

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा: 12.36 लाख भक्तों ने तैयार किया राम लला के परिधान, हथकरघे पर हुई रेशमी कपड़े की बुनाई

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए