
Ram Mandir Pran Pratishtha. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक क्षण अब ज्यादा दूर नहीं है और अब से 5वें दिन भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया जाएगा। मंगलवार यानि 16 जनवरी से ही इसकी शुरूआत हो चुकी है। इसी क्रम में 17 जनवरी यानि बुधवार को राम लला की मूर्ति का मंदिर में प्रवेश कार्यक्रम संपन्न होना है।
सरयू नदी से मंगल कलश में आएगा पवित्र जल
17 जनवरी को कार्यक्रम के अनुसार भगवान राम के भक्त मंगल कलश में सरयू नदी से पवित्र जल के साथ मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे। इससे पहले सरयू नदी के किनारे आरती की जाएगी। इस कार्यक्रम के बाद बाकी के अनुष्ठान किए जाएंगे और मुख्य कार्यक्रम 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से संपन्न कराया जाएगा।
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का पूरा शेड्यूल
भगवान राम सबके भगवान हैं
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भगवान राम सबके हैं। सभी जाति और धर्म के लोगों के हृदय में भगवान राम निवास करते हैं। सभी वर्ग के लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं। रामायण टीवी सीरियल के निर्माता रामानंद सागर के बेटे मोती सागर ने कहा कि यह बहुत बड़े सौभाग्य की बात है कि हमें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण मिला है।
यह भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।