पश्मीना शॉल, डिजाइनर ड्रेस...रामलला के लिए सर्दियों के कपड़े से भोग तक की तैयारी

रामलला के लिए सर्दियों के खास इंतज़ाम शुरू! दिल्ली के डिज़ाइनर तैयार कर रहे हैं स्पेशल ड्रेस, पश्मीना शॉल और बदलेगा भोग भी।

Ram Lalla winter dress: मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। सर्दियों ने दस्तक दे दी है। आम से लेकर खास तक सर्दियों के रखे कपड़ों और रजाइयों आदि को निकालने में लगा हुआ है। अयोध्या में विराजमान रामलला के लिए भी जाड़े के मौसम की तैयारियां शुरू हो गई हैं। उनके कपड़ों से लेकर भोग तक में बदलाव किया जा रहा है। रामलला को सर्दियों के लिए स्पेशल ड्रेस, दिल्ली के डिजाइनर तैयार करने में जुटे हुए हैं।

पश्मीना का शॉल ओढ़ेंगे रामलला

अयोध्या में बने भव्य राममंदिर में विराजमान रामलला को सर्दियों में ऊनी कपड़े पहनाया जाएगा। 20 नवंबर को पड़ने वाली 'अगहन की पंचमी' से भगवान को रजाई, पश्मीना शॉल और अन्य डिजाइनर कपड़ों में लपेटा जाएगा। भगवान श्रीराम के कपड़ों को दिल्ली के कई डिजाइनर मिलकर तैयार कर रहे हैं। कपड़े तैयार हो जाने के बाद फ्लाइट से दिल्ली से अयोध्या लाया जाएगा।

Latest Videos

श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के प्रवक्ता ओमकार सिंह ने बताया कि रामलला राजकुमार के रूप में राम मंदिर में विराजमान हैं इसलिए उनके वस्त्र उनके राजसी स्वरूप के अनुरूप होने चाहिए। राम मंदिर की पहली मंजिल पर स्थित राम दरबार के लिए उनके तीनों भाइयों और हनुमानजी की मूर्तियों के लिए ऊनी वस्त्र भी तैयार किए जा रहे हैं।

खान-पान में भी किया जाएगा बदलाव

सर्दियों में प्रभु श्रीराम के केवल कपड़ों में ही नहीं उनके खान-पान में भी बदलाव की तैयारी चल रही है। मौसम में बदलाव को देखते हुए रामलला को दही के बदले सूखे मेवे का भोग लगाया जाएगा। रामलला की मूर्ति को गुनगुने पानी से नहलाया जाएगा। उनको गर्म रखने के लिए गर्भगृह में हीटर लगाए जाएंगे। शीतलहर में गर्भगृह में ब्लोअर से गर्म हवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि हिंदू धर्म में अगहन की पंचमी को बहुत शुभ माना जाता है। उस दिन से भगवान को दही का भोग लगाना बंद कर दिया जाएगा और सूखे मेवे के साथ रबड़ी-खीर का भोग लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

कोचिंग के दानवों का शिकार: NEET की तैयारी करने वाली छात्राओं से रेप

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit