भतीजे विक्की के बहनोई से खुलासा, वाराणसी हत्याकांड में एक और बड़ा राज आया सामने

वाराणसी के शराब कारोबारी राजेंद्र गुप्ता और उनके परिवार की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी भतीजे विक्की की तलाश तेज कर दी है। तमिलनाडु से नोएडा तक पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए टीमों को लगाया है।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी के शराब कारोबारी राजेंद्र गुप्ता और उनके परिवार की हत्या के मामले में पुलिस आरोपी भतीजे विशाल गुप्ता उर्फ विक्की की तलाश में जुटी है। वाराणसी पुलिस ने नोएडा में एक कंपनी से विक्की के बहनोई को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिससे कुछ अहम जानकारी सामने आई। पुलिस के अनुसार विक्की ने परिवार के अन्य सदस्यों से बातचीत बंद कर दी थी, लेकिन अपनी बहन और बहनोई से संपर्क बनाए रखा था। उसने बार-बार परिवार से बदला लेने की धमकी दी थी और आखिरी बार बातचीत में उसने दीपावली पर परिवार को मार डालने की बात कही थी।

विक्की के बहनोई से मिले पुलिस को अहम सुराग

इस हत्याकांड की जांच में पुलिस को विक्की और उसके बहनोई के बीच लगातार बातचीत के सबूत मिले हैं। दीपावली से पहले भी दोनों में कई बार लंबी बातचीत हुई है, जिसमें हत्याकांड की संभावनाओं की चर्चा थी। तमिलनाडु पहुंची पुलिस टीम विक्की के चार दोस्तों और एक गर्लफ्रेंड से पूछताछ कर रही है, जो उसकी करीबी माने जाते हैं। विक्की का फोन 23-24 अक्टूबर की रात से ही बंद है और उसने हाल के दिनों में किसी से संपर्क नहीं किया।

Latest Videos

हत्या से पहले पूरी प्लानिंग के साथ विक्की ने खाली कर दिया था कमरा

पुलिस ने जानकारी दी कि तमिलनाडु के वेल्लोर में 20 अक्टूबर को विक्की ने अपना किराए का कमरा खाली कर दिया था। उसकी करीबी दोस्त और पूर्व सहपाठियों से पूछताछ में उसके इरादों को लेकर पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं। पुलिस ने विक्की के किराए के कमरे से कुछ संदिग्ध सामान भी जब्त किया है।

5 नवंबर को वाराणसी में हुई थी शराब कारोबारी परिवार की हत्या

5 नवंबर को वाराणसी में राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, उनकी पत्नी नीतू गुप्ता और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने राजेंद्र का फोन ट्रेस किया और उसकी लोकेशन मीरापुर में एक निर्माणाधीन मकान में मिली, जहां उसकी लाश बिस्तर पर पाई गई। पुलिस को घटनास्थल पर .32 बोर की पिस्टल के इस्तेमाल के सबूत मिले हैं, जिससे पुलिस का मानना है कि पांचों की हत्या में इसी पिस्टल का प्रयोग किया गया था।

राजेंद्र गुप्ता की मां ने पुलिस को बताई थी विक्की की पूरी प्लानिंग

कारोबारी राजेंद्र गुप्ता की 80 वर्षीया मां शरादा देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दीपावली पर ही विक्की तमिमलनाडु से घर आया था। वो 31 अक्तूबर को ही राजेंद्र गुप्ता को मारना चाहता था, मगर उन्होंने उसके सामने विनती की थी। हाथ पैर जोड़े थे, जिसके बाद उस दिन उसने राजेंद्र को नहीं मारा था। शारदा देवी ने बताया कि विक्की अपने मां-बाप और दादा की हत्या का बदला काफी दिनों से लेना चाहता था। शारदा देवी ने ये भी बताया कि राजेंद्र गुप्ता भी भतीजे विक्की से नाराज रहते थे और उसे धमकाते थे कि उसके माता-पिता की तरह उसे भी मार देंगे और कुछ नहीं होगा।

राजेंद्र ने विक्की को अपने साथ काम करने का दिया था ऑफर

मां शारदा देवी ने बताया कि उनके बेटे राजेंद्र ने ही दोनों भतीजों विक्की और जुगनू को पढ़ाया लिखाया था। उनका पालन पोषण किया था। हां विक्की इसलिए ज्यादा गुस्सैल हो गया था क्योकि राजेंद्र विक्की को बहुत मारता था। भाईदूज पर विक्की से राजेंद्र ने अपने साथ काम करने के लिए कहा था। बदले में 20 से 25 हजार रुपए महीने देनें का भी वायदा किया था। राजेंद्र के पास किराए की वसूली का काम था। शारदा देवी ने बताया कि राजेंद्र और उसके बेटे ने मिलकर विक्की को बहुत मारा था। जिससे वह नाराज था। हमसे अक्सर कहता था कि हम मम्मी पापा की हत्या का बदला जरूर लेंगे। हम उसे समझाते थे कि ऐसा न करें नहीं तो पूरा परिवार बर्बाद हो जाएगा लेकिन वह माना नहीं और अपनी जिद पूरी ही कर डाला।

 

ये भी पढ़ें….

पोते की शादी में BJP MLA के चचेरे भाई की हत्या, गर्भवती पोती के अपहरण का प्रयास

UP में ट्रिपल मर्डर: कमरे में मिलीं पति, पत्नी और बेटे को खून से सनी लाशें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts