UP में ट्रिपल मर्डर: कमरे में मिलीं पति, पत्नी और बेटे की खून से सनी लाशें

बिजनौर के खस्सो इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई है। पति, पत्नी और बेटे की लाशें घर के अंदर मिलीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कई अहम सुराग मिले हैं। जानें पूरी डिटेल।

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शहर कोतवाली के खस्सो इलाके की खलीफा कालोनी में एक घर के अंदर पति-पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई। तीनों के खून से सने शव दो कमरों में पाए गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड को बुलाया गया।

Latest Videos

तीनों लाश में पाए गए गहरे घाव

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतकों की पहचान भूरा (50), उनकी पत्नी उबैदा (45) और बेटे याकूब (18) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि तीनों की हत्या चाकू और पेंचकस से की गई है। पुलिस के अनुसार मृतकों के शरीर पर कई जगह गहरे घाव पाए गए हैं, जिससे प्रतीत होता है कि हत्या निर्ममता से की गई है।

गेट अंदर से बंद, हत्या की गुत्थी उलझी

स्थानीय निवासियों ने बताया कि घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। सुबह जब गेट नहीं खुला तो पड़ोस में रहने वाली एक रिश्तेदार ने दरवाजा खटखटाया। जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने दरवाजे से झांककर देखा तो खून से सने शव दिखाई दिए। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग जुट गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

 

 

 

हत्या के बाद छत से भागने की है आशंका

हत्या के बाद आरोपियों के छत से भागने का अंदेशा है, क्योंकि घर की बाउंड्री कम ऊंचाई की है और आसपास खाली प्लॉट हैं। पुलिस का मानना है कि यह लूटपाट के लिए की गई हत्या नहीं है क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी और भूरा मजदूरी कर परिवार का पेट पालता था।

 

 

पुलिस को खास परिचित पर गहराया शक

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि इस हत्याकांड में किसी परिचित या नजदीकी व्यक्ति का हाथ हो सकता है। घटना के समय घर में सिर्फ तीन लोग मौजूद थे और दरवाजा अंदर से बंद था, जिससे बाहर के व्यक्ति के वारदात में शामिल होने की संभावना कम लग रही है। भूरा के तीन बड़े बेटे अन्यत्र रहते हैं। पुलिस उनसे संपर्क कर रही है और वारदात की हर पहलू से जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस के अनुसार हत्या के पीछे दो संभावित कारण हो सकते हैं: पारिवारिक विवाद या किसी प्रकार का अवैध संबंध।

जल्द होगा मामले का खुलासा

एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें…

पोते की शादी में BJP MLA के चचेरे भाई की हत्या, गर्भवती पोती के अपहरण का प्रयास

कोचिंग के दानवों का शिकार: NEET की तैयारी करने वाली छात्राओं से रेप

 

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat