पोते की शादी में BJP MLA के चचेरे भाई की हत्या, गर्भवती पोती के अपहरण का प्रयास

Published : Nov 10, 2024, 09:59 AM ISTUpdated : Nov 10, 2024, 10:02 AM IST
BJP MLA's Cousin Beaten To Death In Uttar Pradesh's

सार

UP के पीलीभीत में बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान के रिश्तेदार की शादी समारोह में गुंडों ने उनके चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद गांव में तनाव फैला, पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जानें पूरा मामला।

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे भाई फूलचंद के यहां आयोजित पोते की शादी समारोह के दौरान गुंडों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना शनिवार देर रात की है जब विधायक के रिश्तेदार के पोते की शादी समारोह में गांव के ही कुछ लोग घर में घुस आए और फूलचंद समेत परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। गुंडों ने पथराव किया और फूलचंद की गर्भवती पोती को घसीटकर ले जाने की कोशिश की।

गंभीर रूप से घायल फूलचंद ने अस्पताल में तोड़ा दम

गंभीर रूप से घायल फूलचंद को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि इस हिंसा में 70 वर्षीय फूलचंद की मौत हो गई और परिवार की शिकायत पर पांच के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

 

 

गांव में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात

घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान ने पुलिस थाने में जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। विधायक ने पुलिस पर समय रहते कार्रवाई न करने का आरोप लगाया, जिसके चलते तनाव और बढ़ गया।

घटना की परिजनों ने बताई ये वजह

यह वारदात पुरानी रंजिश का परिणाम की बताई जा रही है। बताया गया है कि शुक्रवार को तिलक समारोह के दौरान दूसरे पक्ष ने विवाद शुरू किया और शनिवार को यह विवाद हिंसक हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि 5 के खिलाफ FIR दर्ज, दो गिरफ्तार

पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के अनुसार घुंघचाई थाना क्षेत्र के उदरा गांव में झगड़े में 70 वर्षीय फूलचंद की मौत हो गई। परिजनों की ओर से शिकायत मिली है, जिसके आधार पर 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाबूराम पासवान पूरनपुर विधानसभा से विधायक हैं।

 

ये भी पढ़ें…

कोचिंग के दानवों का शिकार: NEET की तैयारी करने वाली छात्राओं से रेप

योगी सरकार ने PMFBY के लिए दी एक अरब छह करोड़ रुपये की मंजूरी

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ