सार

UP के पीलीभीत में बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान के रिश्तेदार की शादी समारोह में गुंडों ने उनके चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद गांव में तनाव फैला, पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जानें पूरा मामला।

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे भाई फूलचंद के यहां आयोजित पोते की शादी समारोह के दौरान गुंडों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना शनिवार देर रात की है जब विधायक के रिश्तेदार के पोते की शादी समारोह में गांव के ही कुछ लोग घर में घुस आए और फूलचंद समेत परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। गुंडों ने पथराव किया और फूलचंद की गर्भवती पोती को घसीटकर ले जाने की कोशिश की।

गंभीर रूप से घायल फूलचंद ने अस्पताल में तोड़ा दम

गंभीर रूप से घायल फूलचंद को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि इस हिंसा में 70 वर्षीय फूलचंद की मौत हो गई और परिवार की शिकायत पर पांच के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

 

 

गांव में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात

घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान ने पुलिस थाने में जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। विधायक ने पुलिस पर समय रहते कार्रवाई न करने का आरोप लगाया, जिसके चलते तनाव और बढ़ गया।

घटना की परिजनों ने बताई ये वजह

यह वारदात पुरानी रंजिश का परिणाम की बताई जा रही है। बताया गया है कि शुक्रवार को तिलक समारोह के दौरान दूसरे पक्ष ने विवाद शुरू किया और शनिवार को यह विवाद हिंसक हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि 5 के खिलाफ FIR दर्ज, दो गिरफ्तार

पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के अनुसार घुंघचाई थाना क्षेत्र के उदरा गांव में झगड़े में 70 वर्षीय फूलचंद की मौत हो गई। परिजनों की ओर से शिकायत मिली है, जिसके आधार पर 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाबूराम पासवान पूरनपुर विधानसभा से विधायक हैं।

 

ये भी पढ़ें…

कोचिंग के दानवों का शिकार: NEET की तैयारी करने वाली छात्राओं से रेप

योगी सरकार ने PMFBY के लिए दी एक अरब छह करोड़ रुपये की मंजूरी