राम मंदिर में सब पीएम ही करेंगे धर्माचार्य क्या सिर्फ ताली बजाने के लिए जाएंगे: शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती

अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन के दिन पास आने के साथ ही कई जगह से विरोध के स्वर भी तेज हो गए हैं। कई दलों के राजनेताओं ने तो राम मंदिर के उद्घाटन को भाजपा का कार्यक्रम घोषित किया है तो कुछ संत भी पीएम के प्राण प्रतिष्ठा करने का विरोध कर रहे हैं। 

Yatish Srivastava | Published : Jan 11, 2024 8:22 AM IST

अयोध्या। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी तेजी से चल रही है। 22 जनवरी को मंदिर का उद्घाटन होना है लेकिन उससे पहले कई संतों में नाराजगी के स्वर तेज होने लगे हैं। संतों का कहना है कि जब पीएम मोदी ही धर्माचार्यों का सारा काम करेंगे तो हमारा काम ही क्या है। वहीं तमाम राजनीतिक नेताओं ने भी राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम को भाजपा का आयोजन बताया है और प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होने की बात कही है।

 राम मंदिर उद्घाटन इस समय देशभर में सबसे महत्वपूर्ण विषय है जिसे लेकर आए दिन नई खबरें सामने आ रही हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन करीब आने के साथ ही कई विवाद भी जन्म लेने लगे हैं। ऐसे में अब संतों ने पीएम मोदी के रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने का विरोध शुरू कर दिया है। 

Latest Videos

धर्माचार्यों का भी काम पीएम मोदी ही करेंगे तो हमारा क्या
जगद्गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने राम मंदिर उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों कराने का विरोध किया है। शंकराचार्य ने कहा है कि पीएम मोदी राजनीतिक हस्ती हैं औऱ यह धार्मिक अनुष्ठान है। पीएम मोदी ही अगर धर्माचार्यों का भी काम करेंगे तो हम क्या करेंगे। यदि राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री ही करेंगे तो हम लोगों को क्या वहां बस ताली बजाने के लिए बुलाया जा रहा है। 

पढ़ें जानें किस शैली में बन रहा अयोध्या का राम मंदिर, क्या है इसकी खासियत?

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा राजनीतिक कार्यक्रम
उत्तराखंड पीठ के 1008 शंकराचार्च अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा है कि अर्धनिर्मित मंदिर के उद्घाटन भाजपा सरकार आने वाले चुनाव में लाभ हासिल करने के लिए किया जा रहा है। राम मंदिर उद्घाटन में परंपराओं का पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंदिर में गर्भगृह का फर्श बन चुका है और पिलर भी खड़े हो चुके हैं। मंदिर का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है ऐसे में उसका उद्घाटन करने धार्मिक परंपराओं के अनुरूप नहीं है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
Bahraich bhediya Attack:छत पर सो रहे बच्चे को भेड़िए ने बनाया निशाना, बेकाबू हो गया 'लंगड़ा सरदार'
Amit Shah LIVE: प्रधानमंत्री गरीब परिवार में पैदा हुए लेकिन 15 देशों ने उन्हें सम्मान दिया
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
PM Modi LIVE: अहमदाबाद में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन