अयोध्या राममंदिर को लेकर बड़ी News, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए योगी देंगे मोदी को न्यौता

अयोध्या में बन रहे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर खुद उन्हें न्यौता देंगे। 

लखनऊ. अयोध्या में बन रहे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर खुद उन्हें न्यौता देंगे। मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में है। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं।

अयोध्या में राम मंदिर की उद्घाटन-रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कब?

Latest Videos

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर अयोध्या में बन रहे श्रीराम जन्म भूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए न्यौता देंगे। योगी पीएम को प्रदेश के मंडल मुख्यालयों में स्थापित किए गए अटल आवासीय विद्यालयों के शुभारंभ के लिए भी न्योता दे सकते हैं। माना जा रहा है कि योगी लोकसभा चुनाव-2024 और प्रदेश में निर्माणाधीन कुछ बड़ी परियोजनाओं को लेकर भी पीएम से चर्चा कर सकते हैं। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। राम मंदिर के भूतल का निर्माण करीब पूरा होने को है।

श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 15 से 24 जनवरी, 2024 के बीच प्रस्तावित किया गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इसकी जानकारी पीएमओ को पहले ही भेज दी थी।

योगी और मोदी की मुलाकात से पहले 4 सितंबर की देर शाम डीएम नितीश कुमार, वीसी विशाल सिंह सहित तमाम बड़े अधिकारियों ने मीटिंग की थी। इसमें कार्यक्रम के दौरान पार्किंग और अन्य जरूरी इंतजामों पर चर्चा हुई।

अयोध्या राम मंदिर-5 लाख मंदिरों तक भेजी जाएगी रज और अक्षत

अयोध्या राममंदिर के भव्य उद्घाटन यानी रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार हो रही है। इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।  इस आयोजन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ(RSS) की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। संघ की 49 यूनिट देशभर के 5 लाख मंदिरों तक रज(मिट्टी) और अक्षत(पूजा के चावल) भेजेंगी। गांव-गांव तक न्यौता भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें

अयोध्या में राममंदिर की Interesting News: देशभर के 5 लाख मंदिरों तक भेजी जाएगी रज और अक्षत

कौन हैं UP सीएम योगी के छोटे भाई, जिन्हें आर्मी में मिला बड़ा प्रमोशन?

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh