'जो उदयनिधि स्टालिन का सिर कलम करके लाएगा, उसे 10 करोड़ का इनाम' अयोध्या के संत ने किया ऐलान

Published : Sep 04, 2023, 06:09 PM IST
  ayodhya sant paramahamsa acharya

सार

सनातन धर्म को खत्म करने के बयान पर बवाल मचा हुआ है। देशभर में स्टालिन का विरोध हो रहा है। बीजेपी से लेकर हिंदूवादी संगठन उसका पुतला जला रहे हैं। इसी बीच अयोध्या के संत ने तो स्टालिन का सिर कलम कर लाने वाले को 10 करोड़ का इनाम देने का ऐलान किया है।

उयोध्या (उत्तर प्रदेश). तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर जो टिप्पणी की है। उससे बाद से अब यह मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ बीजेपी तो गठबंधन ‘इंडिया’ पर निशाना साधते हुए जबाव मांगा है। वहीं अब साधु-संत भी गु्स्से में आ गए हैं। आयोध्या के एक संत ने ऐलान किया है कि जो उदयनिधि स्टालिन का सिर कलम करके मेरे पास लेकर आएगा उसे मैं 10 करोड़ रूपए का इनाम दूंगा।

अयोध्या के तपस्वी हैं जगत गुरु परमहंस आचार्य

दरअसल, उदयनिधि का सिर कलम पर इनाम का ऐलान करने वाले यह संत अयोध्या के तपस्वी छावनी के संत जगत गुरु परमहंस आचार्य हैं। जिन्होंने पहले तो संत समाज के साथ मिलकर प्रतीकात्मक रूप से स्टालिन का सिर कलम करके उसका पुतला जलाया। इसके बाद परमहंस आचार्य ने कहा कि जो भी उदयनिधि का सिर कलम करके लाएगा, उसे 10 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा उदयनिधि सनातन धर्म की तुलना मच्छर और डेंगू से की है, जो बेहद शर्मनाक है उसके इस बयान से देश के करोड़ों लोगों की भावना आहत हुई है।

उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म ऐसा क्या कहा....

बता दें कि उदयनिधि स्टालिन ने 2 सितंबर को एक सनातन उन्मूलन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोंधित करते हुए यह विवादित बयान दिया। स्टालिन ने कहा-सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से कर डाली। कहा कि जिस तरह से मलेरिया और कोरोना का विरोध नहीं किया जा सकता है उन्हें सीधा खत्म करना होता है। ठीक इसी तरह सनातन धर्म है।

यह भी पढ़ें-सनातन धर्म के बयान पर बिफरे बाबा बागेश्वर, उदयनिधि स्टालिन को रावण के खानदान का बताया

 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!
खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप