22 जनवरी को प्रभु श्रीराम के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, VVIPs को फॉलो करने होंगे कई रूल्स

निमंत्रण पत्र में अतिथियों को 21 जनवरी तक पहुंचने का अनुरोध किया गया है। निमंत्रित अतिथियों को किसी भी सूरत में 22 जनवरी को कार्यक्रम वाले दिन नहीं पहुंचने का अनुरोध किया गया है।

Ayodhya Sri Ram Mandir: अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्री रामलला की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आएंगे। देश के सैकड़ों वीवीआईपी इस अवसर पर अयोध्या पहुंच रहे हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र की ओर से वीवीआईपी अतिथियों को निमंत्रण पत्र भेजा जाने लगा है। निमंत्रण पत्र में अतिथियों को 21 जनवरी तक पहुंचने का अनुरोध किया गया है। निमंत्रित अतिथियों को किसी भी सूरत में 22 जनवरी को कार्यक्रम वाले दिन नहीं पहुंचने का अनुरोध किया गया है।

20 जनवरी की शाम से 21 जनवरी तक आने का अनुरोध

Latest Videos

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या की ओर से कार्यक्रम आमंत्रण में सभी गेस्ट को 20 जनवरी की शाम से अगले दिन 21 जनवरी की दोपहर तक पधारने का अनुरोध किया गया है। आमंत्रित गेस्ट, श्रीराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के बाद अगले दिन 23 जनवरी को वापस चले जाएंगे।

विशिष्ट अतिथियों के लिए यह होगा अनिवार्य...

  1. अयोध्या में 22 जनवरी को आमंत्रित किए गए वीवीआईपी को अनिवार्य रूप से अपना आधार अपने साथ रखना होगा।
  2. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा कारणों से मोबाइल, पर्स, या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक गैजेट्स ले जाना प्रतिबंधित है।
  3. 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से पहले ही सभी गेस्ट को अंदर प्रवेश मिल जाएगा।
  4. प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम करीब 3 घंटे तक चलेगा। कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए करीब एक किलोमीटर तक पैदल चलना होगा।
  5. बीमार, बुजुर्ग या अन्य अक्षम व्यक्तियों को न आने का अनुरोध किया गया है। उनको फरवरी महीना में आने का सुझाव दिया गया है।
  6. एक निमंत्रण पत्र पर एक ही व्यक्ति को एंट्री मिलेगी।
  7. वीवीआईपी के किसी भी सुरक्षाकर्मी को अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा। पीएम की सुरक्षा की वजह से अंदर प्रवेश वर्जित होगा।
  8. बच्चों को कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
  9. पीएम मोदी का कार्यक्रम से चले जाने के बाद सभी वीवीआईपी को मंदिर में प्रवेश कर एक-एक कर दर्शन कराया जाएगा।
  10. आमंत्रित व्यक्तियों को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट द्वारा दिए गए व्यक्तिगत आईकार्ड के साथ ही प्रवेश मिलेगा। प्रवेश पत्र के लिए आमंत्रित लोगों को एक लिंक भेजा जाएगा। उस लिंक पर अपना डिटेल भरना होगा और फिर आईकार्ड जारी होगा।

यह भी पढ़ें:

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी मोहित पांडेय की आपत्तिजनक फोटोज वायरल करने पर कांग्रेस नेता अरेस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM