Video बागपत की 'पापड़ी-चाट की महान लड़ाई' के 4 साल: कैसे एक झगड़ा बना इंटरनेट सेंसेशन

Published : Feb 22, 2025, 05:40 PM IST
Eisntein chacha

सार

बागपत (Baghpat) की 'पापड़ी-चाट की लड़ाई' को चार साल हो गए हैं। यह लड़ाई अब सिर्फ एक झगड़ा नहीं, बल्कि लोककथा बन चुकी है। जानिए कैसे इस घटना ने इंटरनेट पर मीम्स (Memes) से लेकर वैश्विक संदर्भ तक जगह बना ली। 

Baghpat street clash hits internet: आज से चार साल पहले, उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) में जो हुआ, वह सिर्फ एक सड़क पर हुआ झगड़ा नहीं था बल्कि यह इंटरनेट पर वायरल हुई एक ऐतिहासिक घटना बन गई जिसे आज भी लोग मजाकिया अंदाज में याद करते हैं। दरअसल, 2021 में बागपत के बाजार में पापड़ी-चाट के स्टॉल्स के बीच हुई एक लड़ाई इंटरनेट पर यादगार बन चुकी है। चार साल पहले हुए झगड़े का वीडियो वायरल होने के बाद महज झगड़ा नहीं बल्कि उससे बढ़कर इंटरनेट सेंसेशन (Internet Sensation) बन चुका है। यह घटना भारत के इंटरनेट कल्चर (Internet Culture) का हिस्सा बन चुकी है और शायद आने वाले सालों में भी इसे इसी तरह याद किया जाएगा।

क्या था बवाल और कैसे शुरू हुआ था?

बात 2021 की है। बागपत में कुछ चाट विक्रेताओं के बीच ग्राहक को लेकर कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते चाट वालों के बीच मारपीट शुरू हो गई। दिलचस्प बात यह थी कि इस लड़ाई में गोलगप्पे (Golgappa) मिसाइल की तरह उड़ रहे थे और पापड़ी-चाट की प्लेटें अस्त्र-शस्त्र बन चुकी थीं। चाट-पापड़ी वालों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां-डंडे बरसाए।

 

 

'Einstein Chacha' और बागपत मीम्स

इस घटना का एक और सितारा था—'Einstein Chacha'। सफेद दाढ़ी वाले इस बुजुर्ग की लड़ाई के दौरान की तस्वीरें इतनी वायरल हुईं कि उन्हें इंटरनेट पर 'बागपत के आइंस्टाइन' (Einstein Chacha) का नाम दे दिया गया। उनके वायरल वीडियो और तस्वीरों पर अनगिनत मीम्स बने, जिनमें उन्हें महान योद्धा तक करार दिया गया।

 

 

जब इंटरनेट ने बना दिया ऐतिहासिक युद्ध

'Great Battle of Papdi Chaat' के नाम से यह लड़ाई सोशल मीडिया (Social Media) पर इतनी मशहूर हो गई कि लोगों ने इसे ऐतिहासिक लड़ाइयों से जोड़ना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने इसे 'महाभारत का कर्वी संस्करण' बताया। कई मीम्स में इस घटना की तुलना वैश्विक युद्धों से की गई। यहां तक कि इसे गेम ऑफ थ्रोन्स (Game of Thrones) के युद्धों से भी जोड़ दिया गया।

 

 

4 साल बाद भी चर्चा में क्यों है यह लड़ाई?

बागपत की यह घटना समय के साथ सिर्फ एक झगड़ा नहीं रही बल्कि एक लोककथा (Modern Folklore) बन चुकी है। इस पर अब भी सोशल मीडिया पर मीम्स (Memes) बन रहे हैं, यूट्यूब पर इसे लेकर वीडियो आते हैं और ट्विटर (X) पर हर साल इस दिन को 'पापड़ी-चाट युद्ध दिवस' के रूप में मनाने की मांग होती है।

यह भी पढ़ें:

CAMPA फंड घोटाला: पौधे लगाने के लिए आए करोड़ों रुपयों से खरीदा iPhone, लैपटॉप, फ्रिज, CAG रिपोर्ट में खुलासा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर