बलिया: घंटो खड़ा रखने के बाद टीचर की पिटाई से छात्र को मारा लकवा, पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ लिया एक्शन

यूपी के बलिया में स्कूल फीस जमा नहीं किए जाने पर कक्षा 1 के छात्र की डंडे से पिटाई की गई। 4 घंटे तक हाथ खड़े रखने की सजा के बाद डंडे से पिटाई किए जाने पर मासूम स्कूल में बेहोश हो गया और उसे लकवा मार गया।

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कक्षा एक में पढ़ने वाले छात्र की स्कूल फीस जमा नहीं किए जाने पर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई थी। निजी स्कूल की क्लास टीचर ने मासूम को इतनी बेरहमी से पीटा कि बच्चा स्कूल में ही बेहोश हो गया था। जिसके बाद बच्चे को लकवा भी मार गया। जब पीड़ित परिवार को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल, क्लास टीचर और स्कूल प्रबंधक के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। वहीं तहरीर मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रबंधक और क्लास टीचर फरार चल रहे हैं। वहीं पुलिस ने आरोपित प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है।

अन्य शिक्षकों ने सजा देने से किया था मना

Latest Videos

बता दें कि यह मामला बलिया जिले के रसरा कस्बे का है। रसरा स्थित निजी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 1 के छात्र को स्कूल फीस जमा न करने पर 27 जनवरी को क्लास टीचर अफसाना ने 4 घंटे के लिए हाथ खड़े रखने की सजा दी थी। इस दौरान स्कूल के अन्य शिक्षकों ने अफसाना से बच्चे को इतनी सजा दिए जाने के लिए मना किया था। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने किसी की नहीं सुनी। वहीं स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल सत्येंद्र पाल को भी मासूम को सजा दिए जाने की जानकारी थी। लेकिन उन्होंने भी टीचर को नहीं रोका। वहीं सजा दिए जाने के बाद मासूम की डंडे से पिटाई भी की गई। जिससे बच्चा बेहोश हो गया था।

मासूम को चलने में हो रही तकलीफ

वहीं मामले पर शिकायत मिलने पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधक, प्रिंसिपल और क्लास टीचर के खिलाफ धारा 325 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया। प्रिंसिपल सत्येंद्र पाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब क्लास टीचर और स्कूल प्रबंधक की तलाश में जुटी है। इस घटना के बाद से मासूम को चलने-फिरने में तकलीफ हो रही है। मासूम के परिजनों ने बताया कि बच्चा ठीक से चल नहीं पा रहा है। सहारा देकर बच्चे को चलाया जा रहा है। परिजनों की मांग है कि बच्चे की ऐसी दशा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही फरार चल रहे स्कूल प्रबंधक और क्लास टीचर को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 ने बदला यूपी का माहौल, जानिए अब क्या है सरकार के सामने बड़ी चुनौती

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar