सरकारी नौकरी और खुलकर जीने की चाहत में पत्नी बनी हैवान, दोस्तों के साथ मिलकर घर में ही रेता पति का गला

यूपी के बांदा में पत्नी के द्वारा दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या की गई। इस वारदात को महिला ने खुलकर जीने की चाहत और पति की नौकरी के लालच में अंजाम दिया।

बांदा: सोते समय लिपिक की हुई हत्या मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी और साथियों को गिरफ्तार किया। पत्नी ने ही दो साथियों के साथ मिलकर लिपिक की हत्या की थी। संपत्ति, नौकरी और खुलकर जीने की चाहत में गला रेतकर इस वारदात को अंजाम दिया गया। इस काम में एक फेसबुक दोस्त और एक अन्य साथी की मदद ली गई। पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

घर में ही दिया गया था वारदात को अंजाम

Latest Videos

घटना को लेकर जानकारी देते हुए एसपी अभिनंदन, अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र और सीओ जियाउद्दीन के द्वारा जानकारी दी गई कि 17/18 अप्रैल की रात को इस वारदात को अंजाम दिया गया था। लिपिक प्रदीप चौरिहा उर्फ रामू चौरिहा हिंदू इंटर कॉलेज अतर्रा में लिपिक के तौर पर तैनात है। इस घटना में मृतक की पत्नी ज्योति चौरिहा, उसके मित्र शुकुल कुआं निवासी संजय सिंह और पैलानी थाना क्षेत्र के रसड़ा गांव निवासी राघवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मोबाइल, सिमकार्ड और आलाकत्ल बरामद हुआ है।

घटना से पहले सीसीटीवी कैमरे किए बंद, गायब किया डीवीआर

पुलिस ने बताया कि लिपिक रामू चौरिहा की पत्नी ज्योति की मुलाकात कुछ दिन पहले ही कोतवाली नगर के शुकुल कुआं के संजय सिंह से फेसबुक पर हुई थी। वह इसी साल जनवरी और मार्च में दो बार मिले भी थे। ज्योति की रामू के साथ नहीं बन रही थी और वह खुलकर जीना चाहती थी। संपत्ति और पति को मारकर उसकी नौकरी के लालच में इस वारदात को अंजाम दिया गया। संजय और राघवेंद्र अतर्रा में आकर ही रुके थे। 17/18 अप्रैल की रात में जब रामू शराब के नशे में सो गया था तो पत्नी ने मौका पाकर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को बंद कर डीवीआर गायब कर दिया। इसके बाद पीछे के दरवाजे से दोस्तों को बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद संजय और राघवेंद्र वहां से फरार हो गए।

महिला ने देवर के खिलाफ थाने जाकर दी तहरीर

पुलिस को गुमराह करने के लिए वह रोती रहती और बयान नहीं देती। इस बीच पत्नी के द्वारा देवर पर पति की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर भी दी गई। तहरीर देने के दौरान ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और दो अन्य आरोपियों को हाईवे स्थित ढाबे से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि बाहर से खाना मंगाने की विवाद पर पत्नी से विवाद हुआ और उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया था।

गोरखपुर में दबंगों ने बंधक बनाकर महिला के साथ की हैवानियत, पैर पकड़कर गिड़गिड़ाती रही पीड़िता

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?