
अनूप शुक्ला
गोरखपुर: यूपी की योगी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर तमाम दावे करती है, हालांकि सीएम सिटी से सामने आई एक घटना ने कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिया है। यह घटना सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ही गृह जनपद गोरखपुर में नारी सुरक्षा की बात तार तार हो गई है। घटना उरुवा थानाक्षेत्र में दबंगो ने अपने पुरुष मित्र के साथ बैठी महिला के साथ छेड़खानी जमकर छेड़खानी की। जब युवक ने विरोध किया तो दबंग उसे मारपीट कर भगा दिया। इसके बाद महिला के साथ हैवानियत को अंजाम दिया गया।
महिला इज्जत बचाने के लिए गिड़गिड़ाती रही, बदमाश करते रहे हैवानियत
जानकारी के मुताबिक उरुवा थानाक्षेत्र में एक महिला अपने परिचित युवक के साथ बैठ कर बाते कर रही थी। इस बीच वहां तीन दबंग युवक पहुंचते हैं और महिला के साथ बैठे युवक को मारपीट कर भगा देते हैं। फिर तीनों महिला को घेर कर छेड़खानी शुरू कर देते है। महिला के द्वारा जब इस छेड़खानी का विरोध किया जाता है तो तीनों मनबढ़ उसे पीटते हुए जमीन पर पटक देते हैं। इसके बाद महिला को निर्वस्त्र करने का प्रयास किया जाता है। दबंगों के बीच फंसी महिला अपनी इज्जत बचाने के लिए गिड़गिड़ाती नजर आती हैं। लेकिन इसके बावजूद मनबढ़ बेखौफ होकर रेप का प्रयास करते हैं।
एडीजी ने लिया घटना का संज्ञान, घटनास्थल पर पहुंचे कई अधिकारी
इस घटना को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें देखा जा सकता है कि दबंगो को के द्वारा कैसे इस घटना को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं तीसरा युवक वीडियो बना रहा था। इस बाबत जब पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा की फिलहाल घटना को लेकर कोई सूचना नहीं मिली है। अगर कोई तहरीर आयेगी तो महिला सुरक्षा से संबंधित मामला होने के नाते कड़ी कारवाई की जायेगी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच कर रही पुलिस ने कई युवकों को उठाया है। एडीजी अखिल कुमार के संज्ञान में जब यह मामला आया तो उन्होंने मातहतों को सख्त कारवाई का निर्देश दिया। आरोपियों पर रासुका भी लगाने को बात एडीजी ने कही है। गुरुवार दिन में एसएसपी गौरव ग्रोवर, एसपी दक्षिणी , एसपी क्राइम, सीओ गोला सही इंस्पेक्टर उरुवा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मिर्जापुर में शिक्षक ने सरेआम की स्टूडेंट से छेड़छाड़, देखें Viral Video
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।