दोस्त ही बने दुश्मन? बाराबंकी के किशोर की निर्मम हत्या, गुप्तांग कटा शव बरामद

Published : Dec 03, 2025, 02:04 PM IST
barabanki teen murder by friends indira dam case

सार

बाराबंकी के बबुरिहा गांव के 15 वर्षीय किशोर विशाल यादव की लखनऊ के इंदिरा डैम के पास क्षत-विक्षत हालत में लाश मिली. परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. जानिए पूरा मामला विस्तार से.

दोस्ती को जिंदगी का सबसे बड़ा रिश्ता कहा जाता है, लेकिन बाराबंकी में घटी एक घटना ने इस भरोसे को चकनाचूर कर दिया. जिस दोस्ती पर किशोर ने आंख मूंदकर विश्वास किया, उसी ने उसे मौत की नींद सुला दिया. रविवार को दोस्तों के साथ घूमने निकला 15 वर्षीय विशाल यादव सोमवार को सड़क किनारे क्षत-विक्षत हालत में मिला. दृश्य इतना भयावह था कि जिसने भी देखा उसका दिल दहल उठा.

दोस्तों संग निकला, आपत्तिजनक हालत में मिला शव

बबुरिहा गांव का रहने वाला विशाल यादव रविवार, 30 नवंबर की शाम अपने तीन दोस्तों, अनीस, हिमांशु और चाहत यादव के साथ दो बाइकों पर लखनऊ गया था. रात बढ़ती गई, लेकिन विशाल घर वापस नहीं आया. फोन भी बंद मिले. घरवालों की बेचैनी डर में बदल चुकी थी.

अगले दिन रात करीब 9 बजे हिमांशु के भाई सुशील का फोन आया विशाल का शव लखनऊ के खुर्दही स्थित इंदिरा डैम के पास पड़ा है. परिजन मौके पर पहुंचे तो दृश्य किसी बुरे सपने जैसा था. शरीर पर गहरे जख्म, अनेक कटने के निशान और गुप्तांगों को तक बेरहमी से क्षत-विक्षत कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: यूपी वालों सावधान: इस महीने बढ़ा Electricity Bill, आपकी जेब हो जाएगी ढीली!

परिजनों का आरोप: दोस्तों ने ही रचा मौत का खेल

मृतक की मां ने सीधे तौर पर उन्हीं तीन दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि हत्या के बाद शव को नहर किनारे फेंक दिया गया और विशाल का मोबाइल भी गायब है. परिजनों के अनुसार यह कोई हादसा नहीं बल्कि पूरी साज़िश के तहत की गई निर्मम हत्या है.

तीन साल पुरानी दोस्ती बनी काल

विशाल के भाई ने बताया कि तीनों आरोपी अलग कॉलेज में पढ़ते थे, फिर भी लगातार विशाल को जबरदस्ती बाहर बुलाते थे. परिवार वालों ने कई बार मना किया, लेकिन दोस्ती के भरोसे विशाल हर बार साथ चला जाता था.

गुस्से में उबल उठा गांव: सड़क जाम करने की कोशिश

मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव बाराबंकी लाया गया, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. प्रशासन को भारी पुलिस बल बुलाकर लोगों को शांत करना पड़ा.

हत्या का केस दर्ज, तीनों दोस्त हिरासत में

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने अनीस, हिमांशु और चाहत को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

लखनऊ पुलिस कर रही गहन जांच

बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि घटना लखनऊ पुलिस के क्षेत्राधिकार में आती है, इसलिए वही विस्तृत जांच कर रही है. परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें: शादी के सिर्फ 24 घंटे बाद ससुराल से बेघर हो गई कानपुर की दुल्हन, जानें आखिर क्यों?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कफ सिरप कांड: थाईलैंड भागने से पहले पिता पकड़ा गया, अब SIT की नजर CA पर, होगा बड़ा खुलासा?
कौन हैं शालिनी यादव? पीएम मोदी के खिलाफ लड़ चुकी, अब सेक्स रैकेट केस में नाम!