UP में बिजली उपभोक्ताओं पर बड़ा झटका लगा है. UPPCL ने बिजली दरों पर 5.56% अतिरिक्त FPPCA सरचार्ज लागू कर दिया है. इससे हर उपभोक्ता का बिल बढ़ जाएगा. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने इसे उपभोक्ता विरोधी बताते हुए विरोध जताया है. जानिए पूरा अपडेट.

उत्तर प्रदेश में ठंड आते ही बिजली उपभोक्ताओं पर महंगाई की नई मार पड़ गई है. इस बार सिर्फ कोहरा ही नहीं, बल्कि बिजली बिलों में बढ़ोतरी ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. अब हर उपभोक्ता को अपने मासिक बिल में 5.56 फीसदी तक अधिक भुगतान करना पड़ेगा.

क्यों बढ़ा बिजली बिल? जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने सितंबर 2025 की बढ़ी ईंधन लागत को एडजस्ट करने के लिए यह FPPCA सरचार्ज लागू किया है. इससे उपभोक्ताओं से सिर्फ एक महीने में करीब 264 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वसूली होने का अनुमान है. यानी अब आपका हर बिल पहले से ज्यादा भारी होगा.

यह भी पढ़ें: BHU में देर रात अचानक बवाल क्यों भड़का? छात्रों और सुरक्षा कर्मियों की भिड़ंत में 100 से ज्यादा घायल

जेब पर डाइरेक्ट असर: हर यूनिट होगी महंगी

इस बढ़ोतरी के साथ बिजली की हर यूनिट की लागत बढ़ जाएगी. गांव, कस्बों और शहरों के सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं पर इसका सीधा असर पड़ेगा. उपभोक्ताओं को उम्मीद थी कि सर्दियों में बिल कम आएगा, लेकिन यह फैसला राहत की जगह तनाव देने वाला बन गया है.

क्या फायदा सिर्फ कंपनियों को? उपभोक्ता परिषद ने उठाए सवाल

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने इस कदम को पूरी तरह उपभोक्ता विरोधी बताया है. उनके अनुसार, जब डिमांड बेस्ड टैरिफ लागू किया गया था, तब कहा गया था कि इससे उपभोक्ताओं को सीधा लाभ होगा, लेकिन हकीकत बिल्कुल उलट है.

51 हजार करोड़ सरप्लस, फिर भी वसूली?

वर्मा का आरोप है कि बिजली कंपनियों के पास उपभोक्ताओं का ही लगभग 51,000 करोड़ रुपये का सरप्लस फंड मौजूद है. इसके बावजूद बार-बार ईंधन सरचार्ज के नाम पर जनता की जेब काटी जा रही है. उन्होंने इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है.

जनता की बढ़ी चिंता, फैसले पर टिकी निगाहें

नया सरचार्ज लागू होने के बाद उपभोक्ता संगठनों में नाराजगी बढ़ती दिख रही है. अब देखना यह होगा कि सरकार और बिजली विभाग इस विरोध के बाद क्या निर्णय लेते हैं. फिलहाल यूपी की जनता एक और महंगाई का झटका झेलने को मजबूर है.

यह भी पढ़ें: मेरठ में BLO ने जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश, परिवार ने लगाए प्रताड़ना के आरोप