जुदा होने के डर से प्रेमी-प्रेमिका ने उठाया ये कदम, परिवार ही नहीं समाज का भी सता रहा था डर

Published : Apr 18, 2024, 08:38 PM IST
barabanki suicide

सार

यूपी में एक प्रेमी और प्रेमिका ने ट्रेन के सामने कूदकर सिर्फ इसलिये जान दे दी, क्योंकि वे एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे। इस कारण उन्होंने एक साथ जीने से अच्छा एक साथ मौत को गले लगा लिया। 

बाराबंकी. उत्तरप्रदेश के बाराबकी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां एक प्रे​मी प्रेमिका ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी है। क्योंकि वे एक दूसरे से मोहब्बत करते थे और एक दूसरे से जुदा नहीं होना चाहते थे। इसलिये उन्होंने अपने आप को ही खत्म कर लिया।

यहां मिले लड़के लड़की के शव

दरअसल यूपी के बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह रेलवे ट्रेक के समीप एक लड़के और लड़की का शव मिला। जिनकी पहचान अयोध्या के शैलेंद्र और निगार के रूप में हुई। इनके शव बाराबंकी गोंडा रेलवे लाइन के समीप मिलने से हड़कंप मच गया था। क्योंकि लड़के की उम्र महज 25 साल और लड़की की उम्र 22 साल थी। जहां इनके शव मिले, वहीं पास में एक बाइक भी नजर आई। संभावना जताई जा रही है कि युवक युवती बाइक से आए और उन्होंने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।

इसलिये मौत को लगाया गले

दरअसल लड़का हिंदू और लड़की मुस्लिम समाज से होने के कारण उन्हें उम्मीद थी कि उनका ये रिश्ता मंजूर नहीं होगा। वहीं लड़के की सगाई भी गुरुवार शाम को होने वाली थी। जबकि लड़की की हो चुकी थी। उसका पति सउदी अरब में नौकरी कर रहा है। ऐसे में दोनों को एक दूसरे से जुदा होने का डर था। इस कारण दोनों ने मौत को गले लगा लिया। हालांकि दोनों ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है।

यह भी पढ़ें: लड़की ने नहीं दिया Online Game का पासवर्ड, तो लड़के ने फूंक दी लाखों की कार

आधार कार्ड के माध्यम से पहचान

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक युवती को आधार कार्ड के माध्यम से पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। लड़का लड़की दोनों अयोध्या के पकरिया गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि दोनों एक दिन पहले ही गांव से निकले थे। इसके बाद घरवालों ने उन्हें तलाश भी किया। जिसके बाद ये घटना सामने आ गई।

यह भी पढ़ें: BJP सांसद से संबंध बताने वाली महिला के खिलाफ FIR, भोजपुरी एक्टर रवि किशन की पत्नी ने लिया एक्शन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ