बरेली में पठान फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों और सिनेमाघर के कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई। माल कर्मियों ने जब फिल्म का वीडियो बनाने से रोका तो यह पूरा विवाद सामने आय़ा।
बरेली में पठान फिल्म का वीडियो बनाने को लेकर बुधवार देर रात जमकर विवाद हुआ। यह विवाद फीनिक्स मॉल में हुआ। वीडियो बनाने से रोकने पर 7-8 दर्शक उग्र हो गई और उन्होंने जमकर मालकर्मियों के साथ मारपीट की।
पूरी घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि फीनिक्स माल पीवीआर मल्टीप्लेक्स के ऑडी नंबर 4 में पठान फिल्म का शो रात में चल रहा था। इसी के दो घंटे बाद विवाद शुरू हुआ। पॉयरेसी को रोकने के लिए वीडियो बनाने से मना किया गया तो हंगामा शुरू हो गया।