दिल दहला देगी बरेली की ये घटना, होटल में प्रेमी ने काट दिया प्रेमिका का गला

Published : Aug 20, 2024, 08:34 PM IST
Bareilly UP

सार

बरेली एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की गला काटकर हत्या कर दी है। हैरानी की बात तो यह है कि जिसकी हत्या की गई है। उसी लड़की के साथ आरोपी की सगाई हुई थी।

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की गला काटकर हत्या कर दी है। आरोपी प्रेमिका के साथ रात गुजारने उसे होटल में लेकर आया था। लेकिन उन दोनों के बीच न जाने ऐसा क्या हुआ, जो युवक ने युवती की हत्या कर दी और फरार हो गया। सुबह जब कमरे से बदबू आने लगी तो हत्याकांड का खुलासा हुआ।

प्रेमिका को बेरहमी से मारा

बरेली के होटल प्रीत पैलेस में 18 अगस्त यानी रविवार की रात को एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर पहुंचा। इसके बाद मंगलवार को सुबह कमरे से बदबू आने लगी तो होटल स्टॉफ को शक हुआ। जिसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया। तो कमरा खोलते ही पुलिस भी देखकर दंग रह गई। युवती की हत्या हो चुकी थी। आरोपी ने उसे 5 जगह से बेरहमी से वार कर मार दिया था। उसका गला भी कटा हुआ था।

आधार कार्ड से हुई पहचान

होटल में रूम बुक करते समय आरोपी ने अपना नाम आलम बताया और आधार कार्ड जमा किया था। जबकि लड़की के नाम की कोई आईडी जमा नहीं की गई थी। हालांकि कमरे से लाश के पास से एक बुर्का मिला, जिससे लड़की के मुस्लिम होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि लड़के का नाम मोहम्मद आलम है और जो युवती उसके साथ आई थी उसका नाम शब्बो था। आरोपी आजम नगर का निवासी था।

यह भी पढ़ें : शादी से पहले महिला सिपाही ने किया सुसाइड, मंगेतर से कर रही थी बात

लड़की के साथ हुई थी सगाई

हैरानी की बात तो यह है कि जिस युवती को प्रेमी ने मार दिया है। उसी के साथ उसकी सगाई हुई थी। दोनों की शादी होने वाली थी। फिर न जाने ऐसा क्या हुआ जो युवक ने उसकी ही होने वाली बीवी को मार डाला। हालांकि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर खुलासा कर सकेगी।

यह भी पढ़ें : चाचा भतीजी ने की लव मैरिज, 10 साल से चल रहा था अफेयर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

AI in Healthcare: योगी आदित्यनाथ के विजन से उत्तर प्रदेश बना डिजिटल हेल्थ लीडर
आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की ओर कदम, 5 साल में NRLM से जुड़ेंगे लाखों ग्रामीण उद्यमी