Bihar Election: अगिआंव में CM योगी आदित्यनाथ का हमला- 'कम्युनिस्टों का पत्ता साफ, अब बिहार में गूंजेगा जय श्रीराम'

Published : Oct 31, 2025, 06:56 PM IST
Bihar Election CM Yogi Adityanath campaign Agiaon vidhan sabha

सार

अगिआंव की सभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कम्युनिस्टों, कांग्रेस, आरजेडी और माले पर जमकर हमला बोला। कहा कि बिहार ने स्वर्णयुग दिया है, अब जय श्रीराम की गूंज होगी। महेश पासवान को जिताने की अपील करते हुए बोले- ‘सुशासन सिर्फ NDA ही दे सकती है।’

भोजपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बिहार के अगिआंव विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी महेश पासवान के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया और कहा कि “भारत ही नहीं, पूरी दुनिया से कम्युनिस्टों का पत्ता साफ हो गया है। जिस बिहार ने देश को स्वर्णयुग दिया, वहां अब लाल सलाम नहीं, जय श्रीराम का नारा गूंजेगा।”

CM योगी ने आरजेडी, कांग्रेस और भाकपा (माले) पर हमला बोलते हुए कहा कि ये दल गरीबों के राशन पर डाका डालने की कोशिश कर रहे हैं।

'जिस बिहार ने भारत को स्वर्णयुग दिया, वही अब नए युग की शुरुआत करेगा'- CM योगी

सीएम योगी ने कहा कि बिहार वह भूमि है जिसने भारत को स्वर्णयुग दिया। यहीं महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ, जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर का जन्म हुआ और वीर कुंवर सिंह जैसे सेनानी ने 1857 की क्रांति में अंग्रेजों को नाको चने चबाए। उन्होंने कहा कि इस धरती ने भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवनराम, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर जैसे महान नेताओं को जन्म दिया।

'विकसित बिहार की नींव रखी जा चुकी, अब मजबूत इमारत बनानी है'- CM योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब बिहार विकसित होगा, तभी भारत विकसित होगा। पिछले 20 वर्षों में मुख्यमंत्री नितीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की नींव रखी गई है, अब इस पर मजबूत विकास की इमारत खड़ी करनी है। उन्होंने कहा-

अब जनता की अग्निपरीक्षा है, क्योंकि कमल हमेशा कीचड़ में ही खिलता है।

आरजेडी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि लालटेन के जमाने में अंधियारा और डकैती थी, लेकिन आज एनडीए सरकार ने सड़क, मेट्रो, रेल, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे विकास कार्यों से बिहार को नई दिशा दी है।

'पहले नौकरी के नाम पर जमीन हड़पी जाती थी, अब मिल रहे हैं अवसर'- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कांग्रेस, माले और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दल गरीबों के राशन पर डकैती डालने में माहिर हैं। पहले गरीबों को राशन नहीं मिलता था, उलटे पशुओं का चारा तक खा लिया जाता था। उन्होंने कहा कि नौकरी के नाम पर गरीबों की जमीन हड़पी जाती थी, किसानों को पलायन के लिए मजबूर किया जाता था और व्यापारियों को डराया जाता था। लेकिन आज बिहार में नौकरी, निवेश और विकास है। अब आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में राज्य आगे बढ़ रहा है।

'आरजेडी, माले और कांग्रेस- एक ही थाली के चट्टे बट्टे'- योगी आदित्यनाथ

योगी ने विपक्षी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आरजेडी, माले और कांग्रेस सब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। ये भारत की सांस्कृतिक विरासत का विरोध करते हैं और देश के नागरिकों को बांटने की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा-

अयोध्या में राममंदिर और सीतामढ़ी में सीता मइया के मंदिर का विरोध करने वाले ये लोग देश को दंगा और अराजकता की ओर ले जाना चाहते हैं। मगर यूपी की तरह अब बिहार में भी सब चंगा है, माफिया गायब हैं और कानून का राज स्थापित हुआ है।

'जो राम का विरोध करेगा, वह राष्ट्र का विरोधी है'- CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी और अयोध्या के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि पहले काशी विश्वनाथ मंदिर बहुत संकरा था, लेकिन अब वहां एक साथ 50 हजार श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा-

कांग्रेस कहती थी कि राम हुए ही नहीं, आरजेडी राममंदिर के रथ को रोकती थी और सपा ने रामभक्तों पर गोलियां चलाईं। जो राम का विरोध कर रहा है, वह राष्ट्र का विरोध कर रहा है, और उसे देश से बाहर का रास्ता दिखाना होगा।

'सुशासन केवल NDA ही दे सकती है'- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील की कि NDA प्रत्याशी महेश पासवान को आशीर्वाद दें और अगिआंव में कमल खिलाएं। उन्होंने कहा कि “सुशासन केवल एनडीए ही दे सकती है और आगे भी एनडीए ही देगी।”

'बातों से मानोगे तो ठीक, नहीं तो लातों से मान जाओगे'- CM योगी ने सरदार पटेल को किया नमन

मुख्यमंत्री ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने जूनागढ़ और हैदराबाद को भारत में मिलाने के लिए सख्त लेकिन दूरदर्शी कदम उठाए थे। योगी ने कहा, “सरदार पटेल ने ब्रिटिश साजिश को नाकाम कर देश को एक बनाया। उन्होंने जूनागढ़ और हैदराबाद के शासकों से कहा था- बातों से मानोगे तो ठीक, नहीं तो लातों से जरूर मान जाओगे।”

कार्यक्रम में यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, सांसद सुरेन्द्र नागर सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP में निवेश की रफ्तार तेज: 56000 करोड़ की विदेशी डील्स पर फोकस, CM योगी ने किया रिव्यू
AI से चल रहा उत्तर प्रदेश! योगी मॉडल बना देश का सबसे एडवांस्ड सुशासन सिस्टम