गुटखा थूकने के लिए बढ़ाई गर्दन, पीछे से आ रहे वाहन ने मारी टक्कर, बाइक सवार की दर्दनाक मौत

Published : Feb 08, 2025, 05:33 PM IST
bike accident in sultanpur

सार

उत्तर प्रदेश के  सुल्तानपुर से एक मामला सामने आया है। यहां गुटखा थूकते समय एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। 

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से एक मामला सामने आया है। शुक्रवार को रात में दर्दनाक हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। यह घटना कोतवाली देहात के अभियाकला स्थित फोरलेन डायवर्जन के पास करीब रात 9 बजे हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युवक सुल्तानपुर से लंभुआ की ओर जा रहा था तभी ये घटना हुई।

गुटखा थूकने के दौरान हुआ हादसा

बाइक सवार मुंह में पान-गुटखा चबाता हुआ बाइक चला रहा था। जैसे ही वह थूकने के लिए अपनी दाहिनी ओर मुड़ा तभी पीछे से आ रहे एक वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना भीषण था कि युवक बाइक समेत वाहन के नीचे आ गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें: वीभत्स अपराध: राजस्थान में 80 साल की महिला से रेप, हालत देखकर पुलिस भी डर गई... 

मामले की जांच कर रही है पुलिस

मृतक की पहचान हैदर अंसारी के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास मिले आधार कार्ड से युवक के बारे में जानकारी हासिल की। देहात कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। घटना के समय सड़क पर भारी यातायात दबाव था, क्योंकि शादी-विवाह का मौसम होने के कारण पूरे दिन लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी