
यूपी के गोंडा से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। यह सभी मंदिर जा रहे थे और रास्ते में बोलेरो के पलटने से यह हादसा हुआ। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची हुई है।
यूपी के गोंडा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां सड़क हादसे में 11 लोगों की जान चली गई। यह सभी लोग मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में गाड़ी अचानक से नहर में जा गिरी। गाड़ी में 15 लोग सवार बताए जा रहे हैं। इनमें से 4 लोगों को निकाला गया और 11 शव बरामद किए गए। इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जाता है। बताया जा रहा है कि पृथ्वीनाथ मंदिर में यह लोग जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। गाड़ी अनियंत्रित हुई और नजर में जा गिरी। मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस, एनडीआरएफ और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। बचाव कार्य में तेजी के लिए क्रेन और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल भी किया गया। पुलिस का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।