Wrestlers Protest के बीच शायराना अंदाज में दिखे बृजभूषण शरण सिंह, कहा- बेवफा कहकर मेरा नाम लिया जाता है, देखें Video

Wrestlers Protest और यौन शोषण के आरोपों के बीच भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की ओर से रविवार को गोंडा में शक्ति प्रदर्शन किया गया। यहां वह शायराना अंदाज में नजर आए। उन्होंने मंच से शायरी पढ़ी जो की चर्चाओं में बनी हुई है।

Wrestlers Protest: महिला पहलवानों की ओर से यौन उत्पीड़न को लेकर लगाए गए आरोपों के बीच भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गोंडा में बड़ी रैली की। यहां रैली के जरिए उनके द्वारा अपनी ताकत दिखाई गई। उन्होंने कहा कि मीडिया के लोग मुझे बहुत ही तिरछी नजरों से देख रहे हैं। 

बृजभूषण शरण सिंह ने यहां मंच पर एक शायरी भी पढ़ी। उन्होंने कहा कि 'कभी यश, कभी गम तो कभी जहर पिया जाता है, जब जाकर जमाने में जिया जाता है। इसको रुसवाई कहें या शोहरत अफनी, दबे होठों से हमारा नाम लिया जाता है।' इस बीच उन्होंने पाकिस्तान और चीन का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारी 78000 वर्ग किलोमीटर जमीन आज भी पाकिस्तान के कब्जे में है। उन्होंने आगे कहा कि जब उरी और पुलवामा में हमारे सैनिकों की हत्या की जाती है तो हमारी सरकार सर्जिकल स्ट्राइक करती है। लेकिन उसके बाद कांग्रेस की ओर से सबूत मांगे जाते हैं। आज के समय में अमित शाह जी ने चमत्कार कर दिया है और कश्मीर बदल रहा है। 

02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर