मेरठ में 3 मंजिला मकान गिरने की वजह आई सामने, जानें इसके पीछे की इनसाइड स्टोरी
मेरठ के जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला इमारत गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई। इमारत की कमजोर नींव, लगातार पानी का रिसाव और निर्माण में लापरवाही हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है।
sourav kumar | Published : Sep 15, 2024 6:12 AM IST / Updated: Sep 15 2024, 11:43 AM IST
Building Collapse in Meerut। यूपी के मेरठ (Meerut) में बीते दिन 14 सितंबर को जाकिर कॉलोनी में शाम के करीब 4:30 बजे तीन मंजिला मकान भारी बारिश की वजह से भरभरा कर गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई सारे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के पीछे की कई सारे कारण भी निकल कर सामने आए, जो भयानक दुर्घटना के लिए जिम्मेदार माने जा रहे हैं।
मेरठ में 3 मंजिला मकान गिरने की बड़ी वजह
Latest Videos
मकान की नींव पहले से काफी कमजोर थी। इसके बावजूद ऊपरी तल्ले को मजबूत करने के लिए कई सारे बदलाव किए जा रहे थे।
नींव कमजोर होने की मुख्य वजह से लगातार पानी का रिसाव को मना जा रहा
इमारत में पशुपालन का काम होता था। इस वजह से इसमें यूज करने वाला पानी बारिश की पानी के साथ मिलकर नींव को और कमजोर करने का काम किया।
ताश के पत्तों की तरह ढेर होने वाले 3 मंजिला इमारत 50 साल पुरानी थी और 300 गज में फैली हुई थी।
हैरानी की बात ये है कि इमारत में महज 1 ही पिलर थी। वो भी गेट के पास। इस तरह से बिना किसी मजबूत सपोर्ट के बिल्डिंग गिर गई।
मकान की दीवार भी चार इंच की थी, जो कम से कम फाउंडेशन में 10 इंच की होनी चाहिए।
मकान के अंदर से पानी निकलने का कोई सही साधन नहीं था। इस वजह से जानवरों की गंदगी दीवारों पर जमा हो रही थी।
हादसे के महज 6 दिन पहले ही मकान का हिस्सा लगातार हो रही बारिश की वजह से धंस गया था। इसको भी परिवार वालों ने अनदेखा कर दिया और बड़े हादसे का शिकार हो गया।