अलीगढ़: बाप को लूटने चला था बेटा! खुद के अपहरण की रची झूठी साजिश, ऐसे खुला राज

Published : Sep 15, 2024, 11:02 AM ISTUpdated : Sep 17, 2024, 01:17 AM IST
Aligarh crime news

सार

अलीगढ़ में ऑनलाइन गेम में पैसे हारने के बाद एक युवक ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रची और पिता से फिरौती मांगी। पुलिस ने युवक को बरामद कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

अलीगढ़ क्राइम। आज कल ऑनलाइन गेम की लत की वजह से कई लोगों की जिंदगी बर्बाद हो रही है। इसी का ताजा उदाहरण यूपी के अलीगढ़ में देखने को मिला, जब अंकित कुमार नाम के युवक ने खुद के अपहरण की झूठी साजिश रचकर अपने ही पिता को वॉट्सऐप पर एक हाथ-पैर बंधे होने का वीडियो भेजकर 1 लाख रुपए फिरौती की मांग कर दी।

पीड़ित पिता नाम अशोक कुमार को जैसे ही अपहरण से संबंधित वीडियो मिला तो उनके तो होश ही उड़ गए। उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की और लड़के को 13 सितंबर को बरामद कर लिया। उन्होंने पूछताछ शुरू की। इस दौरान उन्हें जो जानकारी प्राप्त हुई। उसे उनके होश उड़ गया। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि आज कल के युवा ऐसी हरकत कैसे कर सकते हैं। युवक ने बताया कि उसने खुद की अपहरण की झूठी कहानी रची थी। जिसे उसे 1 लाख रु मिल जाए।

दोस्तों ने की थी युवक की मदद

पुलिस ने जब युवक से पूछा कि उसे 1 लाख रुपए की जरूरत क्यों पड़ी तो उसने कहा कि वो ऑनलाइन गेम खेलता था। जिसमें वो लाखों रुपए हार चुका था। इसलिए दोस्तों की सलाह पर अपहरण की झूठी साजिश रची। इसके बाद प्लान के तहत उसने एक वीडियो बनाई, जिसमें उसने हाथ-पैर बांध लिए थे। इससे ऐसा प्रतीत हो की सच में उसका अपहरण हो गया। जिसे डरकर उसके पिता मांगी गई रकम भेज दे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी लड़के के दोस्तों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गए हैं।

आजकल कई सारे ऑनलाइन गेम

बता दें कि आजकल कई सारे ऑनलाइन गेम आ चुके हैं। जिसके जद में आकर छोटे उम्र के बच्चे बर्बाद होते जा रहे हैं। इसको लेकर सरकार ने भी कड़ा कदम उठाते हुए कई सारे ऑनलाइन गेम को बैन कर दिया है या फिर गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है। हालांकि, इसके बावजूद युवा गेम की गंदी आदत से उल्टे-सीधे काम करने से बाज नहीं आते हैं।

ये भी पढ़ें: लखनऊ स्कूल में 3rd क्लास की बच्ची की खेलते-खेलते थमी सांसे, मौत की वजह डराती

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अटल कमांड सेंटर से 360° निगरानी: योगी सरकार ने दिया शिक्षा का आधुनिक मॉडल
योगी सरकार का बड़ा फैसला: UP में हर मंडल पर बनेगा दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र