अलीगढ़: बाप को लूटने चला था बेटा! खुद के अपहरण की रची झूठी साजिश, ऐसे खुला राज

अलीगढ़ में ऑनलाइन गेम में पैसे हारने के बाद एक युवक ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रची और पिता से फिरौती मांगी। पुलिस ने युवक को बरामद कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

sourav kumar | Published : Sep 15, 2024 5:32 AM IST / Updated: Sep 17 2024, 01:17 AM IST

अलीगढ़ क्राइम। आज कल ऑनलाइन गेम की लत की वजह से कई लोगों की जिंदगी बर्बाद हो रही है। इसी का ताजा उदाहरण यूपी के अलीगढ़ में देखने को मिला, जब अंकित कुमार नाम के युवक ने खुद के अपहरण की झूठी साजिश रचकर अपने ही पिता को वॉट्सऐप पर एक हाथ-पैर बंधे होने का वीडियो भेजकर 1 लाख रुपए फिरौती की मांग कर दी।

पीड़ित पिता नाम अशोक कुमार को जैसे ही अपहरण से संबंधित वीडियो मिला तो उनके तो होश ही उड़ गए। उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की और लड़के को 13 सितंबर को बरामद कर लिया। उन्होंने पूछताछ शुरू की। इस दौरान उन्हें जो जानकारी प्राप्त हुई। उसे उनके होश उड़ गया। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि आज कल के युवा ऐसी हरकत कैसे कर सकते हैं। युवक ने बताया कि उसने खुद की अपहरण की झूठी कहानी रची थी। जिसे उसे 1 लाख रु मिल जाए।

Latest Videos

दोस्तों ने की थी युवक की मदद

पुलिस ने जब युवक से पूछा कि उसे 1 लाख रुपए की जरूरत क्यों पड़ी तो उसने कहा कि वो ऑनलाइन गेम खेलता था। जिसमें वो लाखों रुपए हार चुका था। इसलिए दोस्तों की सलाह पर अपहरण की झूठी साजिश रची। इसके बाद प्लान के तहत उसने एक वीडियो बनाई, जिसमें उसने हाथ-पैर बांध लिए थे। इससे ऐसा प्रतीत हो की सच में उसका अपहरण हो गया। जिसे डरकर उसके पिता मांगी गई रकम भेज दे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी लड़के के दोस्तों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गए हैं।

आजकल कई सारे ऑनलाइन गेम

बता दें कि आजकल कई सारे ऑनलाइन गेम आ चुके हैं। जिसके जद में आकर छोटे उम्र के बच्चे बर्बाद होते जा रहे हैं। इसको लेकर सरकार ने भी कड़ा कदम उठाते हुए कई सारे ऑनलाइन गेम को बैन कर दिया है या फिर गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है। हालांकि, इसके बावजूद युवा गेम की गंदी आदत से उल्टे-सीधे काम करने से बाज नहीं आते हैं।

ये भी पढ़ें: लखनऊ स्कूल में 3rd क्लास की बच्ची की खेलते-खेलते थमी सांसे, मौत की वजह डराती

Share this article
click me!

Latest Videos

Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
US Election 2024: Donald Trump और Kamala Harris में हुआ टाई तो कौन बनेगा राष्ट्रपति?
US Election Result: Donald Trump के चुनाव जीतने पर और क्या बोले PM Modi ? । Kamala Harris
छठ पर्व पर महिलाएं क्यों लगाती हैं नाक से लेकर मांग तक सिंदूर, खास है वजह । Chhath Puja 2024
सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश