लखनऊ स्कूल में 3rd क्लास की बच्ची की खेलते-खेलते थमी सांसे, मौत की वजह डराती

Published : Sep 15, 2024, 09:41 AM IST
Lucknow News

सार

लखनऊ के निजी स्कूल में खेलते समय तीसरी कक्षा की बच्ची को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची के परिवार ने बताया कि उन्हें पहले से दिल की बीमारी के बारे में जानकारी नहीं थी।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक ऐसी खबर सामने आई है जो हर किसी को डरा देने वाली है। यहां एक तीसरी क्लास की बच्ची को स्कूल में खेलते-खेलते हार्टअटैक आ गया और कुछ देर में ही मासूम की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और भीड़ लग गई, किसी तरह बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जब लड़खड़ाकर जमीन पर गिर पड़ी मासूम

दरअसल, यह घटना लखनूऊ के एक नामी निजी स्कूल की है, जहां शुक्रवारको 9 साल की एक बच्ची लंच के बाद अपने क्लासरूम की तरफ जा रही थी तभी अचानक वो लड़खड़ाकर जमीन पर गिर पड़ी, उसके साथियों ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। इसके बाद सहेलियों ने शोर मचाना शुरू किया तो स्कूल के टीचर ने बच्ची को गोद में उठाया, लेकिन तब तक उसकी सांसे टूट चुकी थीं।

बच्ची के नाना रिटायर आईएएस ने बताई ये बात

बता दें कि बच्ची की पहचान विकास नगर सेक्टर 14 निवासी शिखर सेंगर की बेटी मानवी के रूप में हुई है। जो कि मॉन्ट फोर्ट स्कूल में कक्षा क्लास की तरफ जा रही थी तभी यह हादसा हो गया। वहीं इस पूरे मामले में स्कूल के प्रिंसिपल का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा-हमारे टीचर बच्ची को नजदीकी फातिमा अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन परिवार के लोग आए और उसे चंदन हॉस्पिटल लेकर पहुंच गए। लेकिन मासूम फिर भी नहीं बच सकी। वहीं बच्ची के परिवार और उसके नाना रिटायर आईएएस नाना वीपी सिंह ने कहा-वह पहले भी बीमार पड़ चुकी है, लेकिन वो दिल की बीमारी से परेशान है, यह कभी पता नहीं चला। परिवार ने बच्ची का पोस्टमॉर्टम कराने से भी मना कर दिया है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

1. अलीगंज की CMS क्लास में 9वीं के छात्र की हार्ट अटैक से हो गई थी मौत…

2. कैंट में कार चलते हुए राजेश को हार्ट अटैक आया और मौत

3. विकास नगर में जिम में वर्कआउट करते हुए डॉक्टर संजीव पाल ने तोड़ दिया था दम…

4. मलिहाबाद में वरमाला डालते वक्त दुल्हन की हार्ट अटैक पड़ने से हो चुकी है मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट बनेगा भारत का पहला IGBC ग्रीन कैंपस एयरपोर्ट
योगी सरकार की 'StartinUP' पहल से उत्तर प्रदेश बनता जा रहा स्टार्टअप हब