
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के छात्रों के लिए नवंबर की शुरुआत छुट्टियों के साथ हो रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने आदेश जारी कर बताया है कि 3 नवंबर से 6 नवंबर तक जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय बंद रहेंगे। गंगा स्नान मेला और गुरु नानक जयंती के चलते चार दिनों तक स्कूलों में अवकाश रहेगा।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान शिक्षण कार्य पूरी तरह बंद रहेगा। अधिकारियों का कहना है कि यह निर्णय इसलिए लिया गया ताकि शिक्षक, कर्मचारी और छात्र त्योहारों एवं गंगा स्नान मेले का पूरा आनंद ले सकें।
यह भी पढ़ें: दूल्हा-दुल्हन और चिकन फ्राईः यूपी की इस शादी में क्या हुआ...
देशभर में 5 नवंबर को गुरु नानक देव जी की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इसी उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों, बैंक और शिक्षण संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सिख समुदाय इस दिन को बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाता है। इस बार जयंती सोमवार को पड़ने के कारण 4 नवंबर से 6 नवंबर तक छुट्टियों का सिलसिला बना रहेगा।
बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक,
इन सभी में चार दिनों तक छुट्टी रहेगी। 7 नवंबर को सभी स्कूल सामान्य समय पर पुनः खुल जाएंगे।
नवंबर महीने में कुल 5 रविवारों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इसके अलावा, 25 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर भी छुट्टी घोषित की गई है। यानी पूरे महीने में छात्रों को पढ़ाई के साथ आराम के भी कई अवसर मिलेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। छुट्टियों के बाद सभी विद्यालयों में उपस्थिति और शिक्षण कार्य सामान्य रूप से शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! ना धूल, ना झटके, मुरादाबाद से दिल्ली का सफर बनेगा लग्जरी ई-राइड!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।