बुलंदशहर: बैंक के कैश केबिन में घुसकर 2.95 लाख रुपए की चोरी, महज 20 सेकेंड में अंजाम दी गई पूरी घटना, देखें CCTV Video

यूपी के बुलंदशहर में बैंक के कैश केबिन में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इस मामले में गुलावठी पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है।

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर के गुलावठी ब्रांच में चोरी का मामला सामने आया है। बैंक में हुई चोरी की यह घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पड़ताल के दौरान सामने आया सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में चोर बेखौफ होकर इस वारदात को अंजाम दे रहा है और बड़े आराम से 2 लाख 95 हजार रुपए लेकर वह फरार हो जाता है। मामले में गुलावठी पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

कैश केबिन की टेबल से गायब हुए रुपए

Latest Videos

जानकारी के अनुसार बुलंदशहर में स्थित इंडियन ऑयल कार्पोरेशन का गोपाल सर्विस स्टेशन स्थित है। रोजाना की तरह ही पेट्रोल पंप के मैनेजर अमित कंसल कैश जमा करने के लिए बैंक पहुंचे हुए थे। उन्होंने कैश केबिन में जाकर कैशियर के पास में खड़े वर्दीधारी को वाउचर दिया और 2000 के नोटों की 2 गड्डियां भी दे दीं। इस बीच बाकी नोटों की गड्डियों को पीछे कैश केबिन की टेबल पर ही रख दिया गया। मौका पाकर वहां पर एक युवक घुसा और टेबल पर रखे 2 लाख 95 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। इस मामले की जानकारी लगते ही वहां पर हड़कंप मच गया। 

 

सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश जारी

इस मामले में तत्काल ही पेट्रोल पंप के मैनेजर के द्वारा अपने मालिक मूलचंद अग्रवाल को भी सूचना दी गई। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किए जाने पर गले में गमछा डाले बदमाश अन्य लोगों के साथ नजर आया। उसी के द्वारा कैश केबिन में घुसकर नगदी उड़ाने की इस घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में तत्काल ही पुलिस को जानकारी भी दी गई। गुलावठी पुलिस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास जारी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोजबीन की जा रही है।

रामलला हम आएंगे-मंदिर वहीं बनाएंगे: अयोध्या के राममंदिर से जुड़ीं कुछ तारीखें रामभक्त कभी नहीं भूलेंगे, पढ़िए 12 बड़ी बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts