बुलंदशहर: बैंक के कैश केबिन में घुसकर 2.95 लाख रुपए की चोरी, महज 20 सेकेंड में अंजाम दी गई पूरी घटना, देखें CCTV Video

Published : May 25, 2023, 11:59 AM IST
bulandshahr cctv video

सार

यूपी के बुलंदशहर में बैंक के कैश केबिन में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इस मामले में गुलावठी पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है।

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर के गुलावठी ब्रांच में चोरी का मामला सामने आया है। बैंक में हुई चोरी की यह घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पड़ताल के दौरान सामने आया सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में चोर बेखौफ होकर इस वारदात को अंजाम दे रहा है और बड़े आराम से 2 लाख 95 हजार रुपए लेकर वह फरार हो जाता है। मामले में गुलावठी पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

कैश केबिन की टेबल से गायब हुए रुपए

जानकारी के अनुसार बुलंदशहर में स्थित इंडियन ऑयल कार्पोरेशन का गोपाल सर्विस स्टेशन स्थित है। रोजाना की तरह ही पेट्रोल पंप के मैनेजर अमित कंसल कैश जमा करने के लिए बैंक पहुंचे हुए थे। उन्होंने कैश केबिन में जाकर कैशियर के पास में खड़े वर्दीधारी को वाउचर दिया और 2000 के नोटों की 2 गड्डियां भी दे दीं। इस बीच बाकी नोटों की गड्डियों को पीछे कैश केबिन की टेबल पर ही रख दिया गया। मौका पाकर वहां पर एक युवक घुसा और टेबल पर रखे 2 लाख 95 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। इस मामले की जानकारी लगते ही वहां पर हड़कंप मच गया। 

 

सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश जारी

इस मामले में तत्काल ही पेट्रोल पंप के मैनेजर के द्वारा अपने मालिक मूलचंद अग्रवाल को भी सूचना दी गई। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किए जाने पर गले में गमछा डाले बदमाश अन्य लोगों के साथ नजर आया। उसी के द्वारा कैश केबिन में घुसकर नगदी उड़ाने की इस घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में तत्काल ही पुलिस को जानकारी भी दी गई। गुलावठी पुलिस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास जारी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोजबीन की जा रही है।

रामलला हम आएंगे-मंदिर वहीं बनाएंगे: अयोध्या के राममंदिर से जुड़ीं कुछ तारीखें रामभक्त कभी नहीं भूलेंगे, पढ़िए 12 बड़ी बातें

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ