यूपी के बुलंदशहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस हिरासत में लिए गए लोग पुलिसकर्मियों से मारपीट करते हुए नजर आते हैं। मामले में पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है।
बुलंदशहर में पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई का मामला सामने आया है। यहां पॉटरी संचालक ने पुलिसकर्मियों के साथ थाने में मारपीट की। आरोप है कि संचालक ने पॉटरी श्रमिक के साथ मारपीट की थी और उसी के चलते उसे हिरासत में में लिया गया था।
हालांकि संचालक ने खुर्जा नगर कोतवाली पहुंचने के बाद पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई की। इस घटना का वीडियो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के द्वारा बना लिया गया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।