बुलंदशहर viral news: पत्नी चलाती है रोडवेज की बस और पति काटता है पैसेंजर के टिकट

Published : Nov 06, 2023, 11:16 AM IST
Story Bulandshahr lady bus driver Vedkumari

सार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के लोनी डिपो की एक रोडवेज बस मीडिया की सुर्खियों में है। इस बस की ड्राइवर वेदकुमारी हैं, जबकि कंडक्टर उनके पति मुकेश प्रजापति। पति-पत्नी की ये जोड़ी यात्रियों में चर्चा का विषय बनी रहती है।

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के लोनी डिपो की एक रोडवेज बस मीडिया की सुर्खियों में है। इस बस की ड्राइवर वेदकुमारी हैं, जबकि कंडक्टर उनके पति मुकेश प्रजापति। पति-पत्नी की ये जोड़ी यात्रियों में चर्चा का विषय बनी रहती है। पढ़िए लेडी बस ड्राइवर वेदकुमारी की इंटरेस्टिंग स्टोरी...

बुलंदशहर में रोडवेज बस की लेडी ड्राइवर वेदकुमारी कौन हैं?

संस्कृत भाषा से पोस्ट ग्रेजुएट वेदकुमारी बताती हैं कि वे दिल्ली पुलिस में जाना चाहती थीं। इसके लिए तैयारियां भी कर रही थीं, लेकिन जब रोडवेज बस में लेडी ड्राइवरों की भर्ती के बारे में पता चला, तो आवेदन कर दिया। वेदकुमारी ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ड्राइविंग की ट्रेनिंग ली।

वेदकुमारी ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के सहयोग से साल 2021 में मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट कानपुर से भारी वाहन चलाने की ट्रेनिंग ली थी। फिर लोनी डिपो की वर्कशाप में 10 महीने की ट्रेनिंग ली। अप्रैल 2023 में कौशांबी डिपो से वेदकुमारी पहली बार रोडवेज बस की ड्राइविंग सीट पर बैठीं। इसी बस में वेदकुमारी के पति मुकेश प्रजापति कंडक्टर हैं।

बुलंदशहर रोडवेज बस, लेडी ड्राइवर और योगी सरकार

वेदकुमारी का बेटा सूर्यकांत 10वीं में पढ़ता है, जबकि बेटी भाविका केजी में है। जब वेदकुमारी और मुकेश काम पर निकल जाते हैं, तब भाई ही अपनी छोटी बहन का ख्याल रखता है। वेदकुमारी अभी संविदा पर हैं। सीएम योगी की कार्यशैली की प्रशंसक वेदकुमारी चाहती हैं कि सरकार उन्हें परमानेंट कर दे और सैलरी भी बढ़ा दे।

वेदकुमारी और मुकेश की शादी 17 साल पहले हुई थी। मुकेश ने पत्नी को ड्राइविंग सीखने के लिए पूरा प्रोत्साहित किया। उन्होंने ही ट्रेनिंग में एडमिशन दिलाने के लिए दौड़-धूप की। वेदकुमारी कहती हैं कि उनके लिए ड्राइविंग सीखना आसान नहीं था, लेकिन पति और ससुरालवालों ने हमेशा सहयोग किया। वेदकुमारी ट्रेनिंग सेंटर के ट्रेनर्स की भी सराहना करती हैं, जिन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में बिना किसी भेदभाव के योगदान दिया। वेदकुमारी मानती हैं कि अगर सब लोग सहयोग नहीं करते, तो शायद यह आसान नहीं होता।

यह भी पढ़ें

सनकी शौहर: बगैर पूछे आईब्रो क्या बनवा लीं, दुबई से दे दिया 'तीन तलाक'

SDM ज्योति मौर्या फैमिली ड्रामा: पति-पत्नी के चक्कर में बुरे फंस गए होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन