बिजनौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक रोडवेज बस नदी में फंसी हुई नजर आ रही है। इस दौरान लोगों को बचाने के लिए जेसीबी का सहारा लेना पड़ा।
यूपी-उत्तराखंड बार्डर पर स्थित कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद रोडवेज बस नदी के बहाव में फंस गई। बस के फंसते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस बीच मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने क्रेन को बुलवाकर राहत और बचाव कार्य की शुरुआत की। बताया जा रहा है कि रुपैडिया डिपो की बस यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रही थी। इसी बीच यह घटना सामने आई।