यूपी के अमरोहा में कार की टक्कर से छात्र की मौत का मामला सामने आय़ा है। मामले में पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई है। वहीं छात्र की मौत की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।
अमरोहा के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार ने छात्र को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद गंभीर हालत में छात्र को उसके परिजन चिकित्सक के पास लेकर गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। छात्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम देखा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब्दुल्ला कॉलोनी के अनवर मलिक का 9 वर्षीय बेटा अब्दुल समद सड़क पार कर रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से वह कई फीट दूर जा गिरा और उसकी मौत हो गई।