यूपी के चित्रकूट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक अपने मृत बच्चे को गोद में लेकर पोस्टमार्टम हाउस जा रहा है। युवक के बेटे की मौत हादसे में हुई थी।
यूपी के चित्रकूट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अपने मृत बच्चे के शव को हाथों में लेकर एक पिता पोस्टमार्टम हाउस ले जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
आपको बता दें कि उन्नाव जनपद के रहने वाले अमृतलाल परिवार के साथ तीर्थयात्रा पर गए थे। यहां एक हादसे में उनके बेटे की मौत हो गई। जिसके बाद अमृतलाल बेटे का शव गोद में लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचे। अमृतपाल ने बताया की बेटे के सड़क पार करने के दौरान वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। जिसके बाद उसकी मौत हुई थी।