दीपावली से पहले खुशियों की रोशनी, CM योगी ने 160 परिवारों को घर की चाबी सौंपकर पूरा किया सपना

Published : Oct 10, 2025, 04:30 PM IST
cm yogi adityanath gorakhpur diwali housing flats distribution

सार

गोरखपुर में सीएम योगी ने दीपावली से पहले 160 गरीब परिवारों को ईडब्ल्यूएस/एलआईजी फ्लैट की चाबी दी। 118 करोड़ की 50 परियोजनाओं का लोकार्पण किया और कहा- माफियाओं की हवेलियों की जगह अब गरीबों के घर खड़े होंगे, आवास वितरण पूरी पारदर्शिता से हुआ।

दीपावली से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गरीबों को अपना घर देने का सपना साकार कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के पाम पैराडाइज, देवरिया बाईपास स्थित हाई-राइज बिल्डिंग में 160 परिवारों को ईडब्ल्यूएस/एलआईजी श्रेणी के फ्लैटों की चाबियां सौंपीं, साथ ही 118 करोड़ रुपये की 50 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा, “हर परिवार का सपना होता है कि उसका खुद का घर हो, और आज दीपावली के शुभ अवसर पर 160 परिवारों का यह सपना साकार हुआ है। यह केवल आवास नहीं, बल्कि जीवन की दिशा बदलने वाली ऐतिहासिक उपलब्धि है।” उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पौधारोपण भी किया।

पारदर्शिता और प्राथमिकता से हुआ आवास वितरण

मुख्यमंत्री ने बताया कि फ्लैटों का वितरण पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया के तहत हुआ। जीडीए हाउसिंग स्कीम में 40 विस्थापित परिवारों को प्राथमिकता दी गई, जबकि शेष 120 परिवारों का चयन लॉटरी सिस्टम से हुआ। उन्होंने कहा कि ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स 35 वर्ग मीटर के हैं जो बाजार मूल्य 13–15 लाख रुपये की जगह सिर्फ 5.40 लाख रुपये में उपलब्ध हैं, जबकि एलआईजी फ्लैट्स 41 वर्ग मीटर के हैं जिन्हें 10.80 लाख रुपये में उपलब्ध कराया गया है। योगी ने कहा, “जब सरकार और जनप्रतिनिधि ईमानदार होते हैं, तो गरीबों को घर दिलाने में कोई अड़चन नहीं आती।”

यह भी पढ़ें: घबराइए मत! जनता दर्शन में CM योगी बोले, समस्या का निस्तारण हमारी प्राथमिकता है

हाई-राइज बिल्डिंग में आधुनिक सुविधाएं

सीएम योगी ने आवास की लोकेशन और संरचना की सराहना करते हुए कहा, “रामगढ़ ताल और जू के पास यह स्थान बेहद सुंदर है। यहां हाई-राइज बिल्डिंग में सभी आधुनिक सुविधाएं हैं।” उन्होंने जीडीए को निर्देश दिया कि बिल्डिंग्स के रखरखाव के लिए आवासीय समितियां गठित की जाएं, ताकि लिफ्ट और अन्य सुविधाओं का नियमित मेंटेनेंस हो सके।

“माफियाओं की हवेलियों की जगह अब गरीबों के घर”

मुख्यमंत्री ने कहा, “उत्तर प्रदेश में अब माफियाओं द्वारा कब्जाई जमीनों पर गरीबों के लिए मकान बनाए जा रहे हैं।” उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष प्रयागराज में माफिया से कब्जाई गई जमीन पर 76 फ्लैट गरीबों को दिए गए, जबकि लखनऊ में भी इसी मॉडल पर निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने जोड़ा, “अब प्रदेश में माफियाओं की हवेलियों की जगह गरीबों के लिए घर खड़े होंगे।”

“60 लाख से अधिक गरीबों को मिला घर का तोहफा”

सीएम ने कहा कि पीएम आवास योजना और राज्य सरकार की पहल से उत्तर प्रदेश में 60 लाख से अधिक परिवारों को घर मिल चुके हैं। उन्होंने कहा, “जब नीयत साफ होती है, तो नतीजे भी जनकल्याणकारी होते हैं। अच्छी सरकारें जनता के विश्वास का सम्मान करती हैं।” कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान, सांसद रवि किशन शुक्ल, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह और कई विधायक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: आज़म खान ने मायावती के लिए कहा कुछ ऐसा कि अखिलेश भी सुनकर हैरान हो जाएंगे!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

क्या दिग्गज हुए बाहर? UP BJP की कमान साध्वी निरंजन ज्योति को मिल सकती है!
Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?