गोरखपुर में सीएम योगी ने जनता दर्शन में 200 लोगों की समस्याएं सुनीं। कहा- घबराइए मत, हर समस्या का समाधान हमारी प्राथमिकता है। जमीन कब्जे के मामलों पर सख्ती के निर्देश, इलाज में आर्थिक मदद का आश्वासन और बच्चों से किया स्नेहपूर्ण संवाद।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं। जनता से आत्मीय संवाद करते हुए उन्होंने आश्वस्त किया, “घबराइए मत, हर पीड़ित की शिकायत का प्रभावी समाधान कराया जाएगा। यह सरकार की प्राथमिकता है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी शिकायत के निस्तारण में समयबद्धता, गुणवत्ता और पारदर्शिता अनिवार्य है। मौके पर मौजूद अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि हर समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दिया जाए और पीड़ित को संतोषजनक समाधान मिले।
महिलाओं की बड़ी संख्या, जमीन कब्जे पर सख्त चेतावनी
जनता दर्शन में महिलाओं की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रही। योगी आदित्यनाथ खुद कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास पहुंचे और ध्यान से उनकी बातें सुनीं। कुछ लोगों ने जमीन कब्जाने की शिकायत की, जिस पर उन्होंने तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अफसरों से कहा कि अगर पीड़ित लंबे समय से परेशानी झेल रहा है तो उसकी जांच कर जवाबदेही तय की जाए।
यह भी पढ़ें: 'लारी हॉस्पिटल में पापा को इलाज नहीं मिल रहा' वीडियो में बिलखकर रोया बेटा, ब्रजेश पाठक बने मसीहा
इलाज में आर्थिक मदद का आश्वासन, बच्चों से स्नेहपूर्ण मुलाकात
जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि धन की कमी इलाज में बाधा नहीं बनेगी। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि अस्पताल का अनुमान (Estimate) शीघ्र तैयार कर शासन को भेजा जाए, ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आवश्यक सहायता दी जा सके। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आए बच्चों के साथ स्नेहपूर्ण व्यवहार किया। उन्होंने बच्चों को चॉकलेट भेंट करते हुए आशीर्वाद दिया और परिजनों से उनका ध्यान रखने की भी अपील की।
यह भी पढ़ें: आज़म खान ने मायावती के लिए कहा कुछ ऐसा कि अखिलेश भी सुनकर हैरान हो जाएंगे!
