CM योगी ने अतीक अहमद से छुड़वाई जमीन पर बने फ्लैट गरीबों को सौंपे, रो पड़ी मुस्लिम महिला, बोली-अब हमारा भी घर होगा

Published : Jun 30, 2023, 03:55 PM ISTUpdated : Jun 30, 2023, 04:21 PM IST
cm yogi adityanath hand over 76 flats keys

सार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गैंगस्टर अतीक अहमद के कब्जे से छड़वाई जमीन पर 76 फ्लैट बनवाकर आज उनकी चाबी गरीबों को सौंप दी। इस दौरान कई तो रोने लगे। बोले-यकीन नहीं होता है कि अब हमारा भी घर होगा। योगी जी को दिल से शुक्रिया।

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश). कभी किसी ने सोचा नहीं होगा जिस जगह माफिया अतीक अहमद का कब्जा हुआ करता था। जहां पैर रखने तक के लिए लोग खौफ खाते थे। अब वहां पर बना आशियाना गरीबों का होगा। लेकिन ऐसा हुआ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वो जमीन गैंगस्टर के कब्जे से छड़वाई और उस पर 76 फ्लैट बनवाकर आज गरीबों को सौंप दिए।

सीएम योगी ने पहले किया निरीक्षण, फिर सौंपी आशियाने की चाबी

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज स्थित लूकरगंज इलाके में बने इन 76 फ्लैटों का निरीक्षण कर उनका उद्घाटन किया। इसके बाद एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने प्रधानमंत्री आवासीय योजना (शहरी) के तहत बने इन 76 फ्लैटों की चाबी गरीब लाभार्थियों को सौंपी। इस दौरान सीएम के साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी मौजूद थे।

योगी ने कहा-हमारी सरकार में माफिया राज खत्म...पहले सरकारें गुंड़ों को पालती थीं

बता दें कि 76 फ्लैटों की चाबी सौंपते वक्त सीएम योगी ने लाभार्थियों से बात भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। पहले की सरकारें माफिया के साथ खड़ी होती थीं। यूपी की सरकारें पहले माफिया पालती थीं, उन्हें सरकार का संरक्षण मिलता था। जिसके चलते वह गरीबों को परेशान कर उनकी जमीन हड़प लेते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

आंखों से झलके आंसू, बोले-विश्वास नहीं हो रहा...अब हमारा घर होगा

बता दें कि जब सीएम योगी ने गरीबों को उनके घर की चाबियां सौंपी तो कईयों की आंखों से आंसू निकल पड़े। रोते हुए लोग मुख्यमंत्री से बोले-हमें तो यकीन नहीं हो रहा है कि उनका अपना घर होगा, वह भी माफिया अतीक अहमद की कब्जे वाली जमीन पर। लेकिन ऐसा हुआ है, इस सपने को योगी सरकार ने पूरा कर दिया है।

जाहिदा फातिमा बोली-योगी जी को दिल से शुक्रिया

वहीं एक लाभार्थी मुस्लिम महिला जाहिदा के हाथ में जैसे ही उनके सपनों के घर की चाबी हाथ में आई तो आसूं छलक पड़े। कहने लगीं कि मैं बता नहीं सकती कि आज में कितनी खुश हूं। यह खुशी के आंसू निकल रहे हैं। मैं योगी जी और उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मेरी मम्मी का घर का सपना पूरा किया। हमारे पापा तीन भाई हैं, लेकिन किसी के पास अपना घर नहीं था, हम 30 सालों से किराए के घर में रह रहे हैं। लेकिन अब योगी जी की वजह से हमारा भी घर हो गया। मैं सीएम योगी का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।

 

 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी