CM योगी ने अतीक अहमद से छुड़वाई जमीन पर बने फ्लैट गरीबों को सौंपे, रो पड़ी मुस्लिम महिला, बोली-अब हमारा भी घर होगा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गैंगस्टर अतीक अहमद के कब्जे से छड़वाई जमीन पर 76 फ्लैट बनवाकर आज उनकी चाबी गरीबों को सौंप दी। इस दौरान कई तो रोने लगे। बोले-यकीन नहीं होता है कि अब हमारा भी घर होगा। योगी जी को दिल से शुक्रिया।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 30, 2023 10:25 AM IST / Updated: Jun 30 2023, 04:21 PM IST

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश). कभी किसी ने सोचा नहीं होगा जिस जगह माफिया अतीक अहमद का कब्जा हुआ करता था। जहां पैर रखने तक के लिए लोग खौफ खाते थे। अब वहां पर बना आशियाना गरीबों का होगा। लेकिन ऐसा हुआ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वो जमीन गैंगस्टर के कब्जे से छड़वाई और उस पर 76 फ्लैट बनवाकर आज गरीबों को सौंप दिए।

सीएम योगी ने पहले किया निरीक्षण, फिर सौंपी आशियाने की चाबी

Latest Videos

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज स्थित लूकरगंज इलाके में बने इन 76 फ्लैटों का निरीक्षण कर उनका उद्घाटन किया। इसके बाद एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने प्रधानमंत्री आवासीय योजना (शहरी) के तहत बने इन 76 फ्लैटों की चाबी गरीब लाभार्थियों को सौंपी। इस दौरान सीएम के साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी मौजूद थे।

योगी ने कहा-हमारी सरकार में माफिया राज खत्म...पहले सरकारें गुंड़ों को पालती थीं

बता दें कि 76 फ्लैटों की चाबी सौंपते वक्त सीएम योगी ने लाभार्थियों से बात भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। पहले की सरकारें माफिया के साथ खड़ी होती थीं। यूपी की सरकारें पहले माफिया पालती थीं, उन्हें सरकार का संरक्षण मिलता था। जिसके चलते वह गरीबों को परेशान कर उनकी जमीन हड़प लेते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

आंखों से झलके आंसू, बोले-विश्वास नहीं हो रहा...अब हमारा घर होगा

बता दें कि जब सीएम योगी ने गरीबों को उनके घर की चाबियां सौंपी तो कईयों की आंखों से आंसू निकल पड़े। रोते हुए लोग मुख्यमंत्री से बोले-हमें तो यकीन नहीं हो रहा है कि उनका अपना घर होगा, वह भी माफिया अतीक अहमद की कब्जे वाली जमीन पर। लेकिन ऐसा हुआ है, इस सपने को योगी सरकार ने पूरा कर दिया है।

जाहिदा फातिमा बोली-योगी जी को दिल से शुक्रिया

वहीं एक लाभार्थी मुस्लिम महिला जाहिदा के हाथ में जैसे ही उनके सपनों के घर की चाबी हाथ में आई तो आसूं छलक पड़े। कहने लगीं कि मैं बता नहीं सकती कि आज में कितनी खुश हूं। यह खुशी के आंसू निकल रहे हैं। मैं योगी जी और उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मेरी मम्मी का घर का सपना पूरा किया। हमारे पापा तीन भाई हैं, लेकिन किसी के पास अपना घर नहीं था, हम 30 सालों से किराए के घर में रह रहे हैं। लेकिन अब योगी जी की वजह से हमारा भी घर हो गया। मैं सीएम योगी का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल